बिग बॉस के इतिहास में किसी भी सीजन में इतनी ज्यादा लड़ाइयां देखने को नहीं मिलीं, जितनी इस सीजन में देखी जा रही हैं. रश्मि और सिद्धार्थ के बीच की लड़ाइयां हदें पार करती हई देखी जा रही हैं. दोनों एक दूसरे को नेशनल टेलीविजन पर भद्दे कमेंट करने से जरा भी परहेज नहीं कर रहे हैं.
रश्मि और सिद्धार्थ के बीच हाल ही में हुई लड़ाई के दौरान सिद्धार्थ ने रश्मि को बार-बार 'ऐसी लड़की' बोला, जिस पर रश्मि काफी भड़क गईं और उन्होंने सिद्धार्थ को खरी खोटी सुनाई. रश्मि सिद्धार्थ की लड़ाई के बाद फैन्स अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
नीति टेलर ने सिद्धार्थ को क्या कहा?
अब टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने रश्मि पर भद्दा कमेंट करने और उनके कैरेक्टर को नेशनल टेलीविजन पर गंदा बोलने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को जमकर लताड़ा है. निति ने शो के मेकर्स पर भी अपनी भड़ास निकाली है.
Whatever one person says, you can take 100 meanings of this, but when the other person says something you can’t have 100 meanings too it! Wowwww
What biaseness, it’s crazy. #bb13
— Niti Taylor♔ (@niti_taylor) December 22, 2019
नीति ने लिखा- अगर कोई एक इंसान कुछ कहता है तो उसके 100 मतलब निकाले जाते हैं. लेकिन अगर दूसरा इंसान कुछ कह दे तो आप उसके 100 मतलब नहीं निकाल सकते हैं. कितना भेदभाव है.
This season is super biased #unfair #bb13 very upsetting.
— Niti Taylor♔ (@niti_taylor) December 22, 2019
नीति ने अपने दूसरे ट्वीट में शो के मेकर्स को भी लताड़ा है. नीति ने लिखा- ये सीजन सुपर बायस्ड है. बता दें कि नीति के अपनी राय खुलकर सामने रखने पर फैन्स नीति की जमकर तारीफें कर रहे हैं. फैन्स नीति को बहादुर लड़की बता रहे हैं.