scorecardresearch
 

रश्मि को 'ऐसी लड़की' कहने पर इस TV एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ को लताड़ा, शो को बताया सुपर बायस्ड

टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने रश्मि पर भद्दा कमेंट करने और उनके कैरेक्टर को नेशनल टेलीविजन पर गंदा बोलने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को जमकर लताड़ा है. नीति ने शो के मेकर्स पर भी अपनी भड़ास निकाली है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई
सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई

Advertisement

बिग बॉस के इतिहास में किसी भी सीजन में इतनी ज्यादा लड़ाइयां देखने को नहीं मिलीं, जितनी इस सीजन में देखी जा रही हैं. रश्मि और सिद्धार्थ के बीच की लड़ाइयां हदें पार करती हई देखी जा रही हैं. दोनों एक दूसरे को नेशनल टेलीविजन पर भद्दे कमेंट करने से जरा भी परहेज नहीं कर रहे हैं.

रश्मि और सिद्धार्थ के बीच हाल ही में हुई लड़ाई के दौरान सिद्धार्थ ने रश्मि को बार-बार 'ऐसी लड़की' बोला, जिस पर रश्मि काफी भड़क गईं और उन्होंने सिद्धार्थ को खरी खोटी सुनाई. रश्मि सिद्धार्थ की लड़ाई के बाद फैन्स अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Flawsome: an individual who embraces their “flaws” and knows they are awesome regardless🤷🏻‍♀️💘💥 #staybeautiful

A post shared by Nititay (@nititaylor) on

Advertisement

नीति टेलर ने सिद्धार्थ को क्या कहा?

अब टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने रश्मि पर भद्दा कमेंट करने और उनके कैरेक्टर को नेशनल टेलीविजन पर गंदा बोलने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को जमकर लताड़ा है. निति ने शो के मेकर्स पर भी अपनी भड़ास निकाली है.

नीति ने लिखा- अगर कोई एक इंसान कुछ कहता है तो उसके 100 मतलब निकाले जाते हैं. लेकिन अगर दूसरा इंसान कुछ कह दे तो आप उसके 100 मतलब नहीं निकाल सकते हैं. कितना भेदभाव है.

नीति ने अपने दूसरे ट्वीट में शो के मेकर्स को भी लताड़ा है. नीति ने लिखा- ये सीजन सुपर बायस्ड है. बता दें कि नीति के अपनी राय खुलकर सामने रखने पर फैन्स नीति की जमकर तारीफें कर रहे हैं. फैन्स नीति को बहादुर लड़की बता रहे हैं.

Advertisement
Advertisement