पूर्व फिल्म और टीवी एक्टर मृणाल मुखर्जी की बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. 74 वर्षीय मृणाल पिछले काफी वक्त से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. इसके अलावा उन्हें जॉन्डिस और गैस्ट्रिक दिक्कतों की भी तकलीफ थी. अपनी बिगड़ती तबीयत के बावजूद वह लगातार काम कर रहे थे. कोलकाता के सिटी अस्पताल में पिछले काफी वक्त से उनका इलाज चल रहा था. बुधवार दोपहर वह इस दुनिया से विदा हो गए.
मृणाल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में अहम किरदार निभाए थे. वह अमलोगी में नबकुमार की भूमिका निभा रहे थे. यह धारावाहिक पिछले ही साल ऑफ एयर हुआ था. मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर जोजो उनकी बेटी हैं. उनके निधन की खबर से टॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. तमाम निर्माता-निर्देशकों और अभिनेताओं ने इस बारे में शोक व्यक्त किया है.
मृणाल एक अच्छे कलाकार होने के साथ-साथ एक अच्छे सिंगर भी थे. उन्होंने एक बाल कलाकार के तौर पर साल 1955 में दुई बोन नाम की फिल्म से डेब्यू किया था. हालांकि वह सिंगिंग की बजाए अपनी अदाकारी के लिए ज्यादा मशहूर थे. उन्होंने ‘Golpo Holeo Sotti’, ‘Nayika Sangbad’, ‘Chuti’, ‘Shriman Prithviiraj’ जैसी तमाम फिल्मों में काम किया. गुलजार निर्देशित हिंदी फिल्म मौसम में भी वह नजर आए थे.