scorecardresearch
 

श्वेता तिवारी से रश्मि तक, सरोज खान के निधन पर टीवी स्टार्स, लिखा-RIP Amma

सरोज खान से अच्छी बॉन्डिंग रखने वाली टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने काफी दुख जाहिर किया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए श्वेता ने लिखा है- RIP Amma. सरोज खान के साथ उन्होंने अपनी फोटो भी शेयर की है.

Advertisement
X
श्वेता तिवारी संग सरोज खान
श्वेता तिवारी संग सरोज खान

Advertisement

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने शुक्रवार को अंतिम सांस लीं. अब सरोज खान इस दुनिया में नहीं हैं, पर उनकी शोहरत, उनके डांस मूव लोगों के दिलों में हैं. इस बीच, उनके साथ कभी ना कभी काम कर चुकीं टीवी सेलेब्स ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

सरोज खान से अच्छी बॉन्डिंग रखने वाली टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने काफी दुख जाहिर किया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए श्वेता ने लिखा है- RIP Amma. सरोज खान के साथ उन्होंने अपनी फोटो भी शेयर की है.

इसी तरह रश्मि देसाई ने भी श्रद्धांजलि दी है. नागिन 4 में काम कर चुकी रश्मि ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में कहा कि मदर ऑफ कोरियोग्राफी इन इंडिया, हमारी गुरु जी नहीं रहीं. उनकी आत्मा को शांति मिले. इसी के साथ रश्मि ने सरोज खान का एक कैरिकेचर भी शेयर किया है.

Advertisement

सायतनी घोष ने लिखा इमोशनल पोस्ट

नागिन 4 में काम करने वाली सायनतनी घोष ने भी कहा कि गुरु जी आपके बिना डांस की दुनिया पहले जैसी नहीं रहेगी. सरोज खान जब डांस रियालटी शो नच बलिए का सीजन 6 जज कर रही थीं तो सायनतनी घोष कुछ दिनों के लिए हिस्सा लेने पहुंची थीं. इसी को याद करते हुए सायनतनी ने कहा है, 'आपके सामने डांस करना मेरी लिए सम्मान की बात थी. 2-3 महीने जो आपके सामने रही उसे कभी भूल नहीं सकती. मुझे याद है कि आप मेरे डांस को देखकर कितना खुश होती थीं और कहती थीं- मां ने मुझे क्या खाकर पैदा किया है. '

View this post on Instagram

💔#RIPAmma 🙏🏼

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

View this post on Instagram

Thank you for holding my hand master ji Thank you to teach us dancing Thank you for everything You are a legend, you will be missed 🙏 May your this journey be peaceful 😇 Rest in peace 💔 @sarojkhanofficial master ji

A post shared by Jaswir Kaur (Jassi) (@jaswirkaur) on

Advertisement

View this post on Instagram

The woman who made the stars stars and dance like stars. I’m Glad I shared the stage with you in this lifetime. RIP 💔. Prayers ..

A post shared by Arjun Bijlani (@arjunbijlani) on

View this post on Instagram

Was a dream come true n honor to have met u ,to dance in front of you .. spent a span of about 2/3 months with you as we did a reality show together ..will cherish all the moments we spent , all the love you gave me ,forever .. still remember u liked one of my dance performances so much that u asked my maa "Kya khake janam diya tha "?? 😊...I was ecstatic n how !!! learnt so much from you ... you inspired me n many to dance ,to dance from the soul ....,inspired us with your life's journey . witnessing u dance and express was beautiful ..those 100 rupee notes signed by you as a blessing are precious ,shall cherish them always .. Rest In Peace masterji ... #rip #ripsarojkhan .. ur a legend .. @sarojkhanofficial ....The world of dance won't the same without you but u will forever live in our hearts ♥️😇🌿..... #sarojkhan #masterji ♥️🙏🏼

Advertisement

A post shared by Sayantani (@sayantanighosh0609) on

जब सरोज खान के पास नहीं थी फिल्में, सलमान ने किया था साथ काम करने का वादा

माधुरी संग हिट थी सरोज खान की जोड़ी,आखिरी बार इस गाने में मचाई तबाही

कई टीवी सेलेब्स ने भी सरोज खान के साथ अपनी यादें शेयर की हैं और श्रद्धांजलि दी है. सुनील ग्रोवर ने अपने पोस्ट में कहा कि उनके साथ डांस का एक युग पूरा हो गया. उनकी आत्मा को शांति मिले.

एक्टर अर्जुन बिजलानी ने कहा, 'इस महिला ने कई स्टार बनाए, उन्हें स्टार्स की तरह डांस करना सिखाया. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि आपके साथ स्टेज शेयर कर सका.'

एक्ट्रेस जसवीर कौर ने लिखा है, 'मास्टर जी मेरा हाथ पकड़ने के लिए शुक्रिया. मुझे डांस सीखाने के लिए शुक्रिया. आप लेजेंड थीं. आप बहुत याद की जाएंगी. आपकी आत्मा का शांति मिले. '

Advertisement
Advertisement