बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने शुक्रवार को अंतिम सांस लीं. अब सरोज खान इस दुनिया में नहीं हैं, पर उनकी शोहरत, उनके डांस मूव लोगों के दिलों में हैं. इस बीच, उनके साथ कभी ना कभी काम कर चुकीं टीवी सेलेब्स ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
सरोज खान से अच्छी बॉन्डिंग रखने वाली टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने काफी दुख जाहिर किया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए श्वेता ने लिखा है- RIP Amma. सरोज खान के साथ उन्होंने अपनी फोटो भी शेयर की है.
इसी तरह रश्मि देसाई ने भी श्रद्धांजलि दी है. नागिन 4 में काम कर चुकी रश्मि ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में कहा कि मदर ऑफ कोरियोग्राफी इन इंडिया, हमारी गुरु जी नहीं रहीं. उनकी आत्मा को शांति मिले. इसी के साथ रश्मि ने सरोज खान का एक कैरिकेचर भी शेयर किया है.
सायतनी घोष ने लिखा इमोशनल पोस्ट
नागिन 4 में काम करने वाली सायनतनी घोष ने भी कहा कि गुरु जी आपके बिना डांस की दुनिया पहले जैसी नहीं रहेगी. सरोज खान जब डांस रियालटी शो नच बलिए का सीजन 6 जज कर रही थीं तो सायनतनी घोष कुछ दिनों के लिए हिस्सा लेने पहुंची थीं. इसी को याद करते हुए सायनतनी ने कहा है, 'आपके सामने डांस करना मेरी लिए सम्मान की बात थी. 2-3 महीने जो आपके सामने रही उसे कभी भूल नहीं सकती. मुझे याद है कि आप मेरे डांस को देखकर कितना खुश होती थीं और कहती थीं- मां ने मुझे क्या खाकर पैदा किया है. '
View this post on Instagram
She was the “Mother of choreography in india"
Our Guru ji! ❤️
Sad sad May her soul rest in peace #SarojKhan #OmShanti 🙏🏻 pic.twitter.com/raZIyvFG81
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) July 3, 2020
Shocked to know the sad demise of Saroj khan ji. An era comes to an end with her. Rest in peace. 🙏
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) July 3, 2020
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
जब सरोज खान के पास नहीं थी फिल्में, सलमान ने किया था साथ काम करने का वादा
माधुरी संग हिट थी सरोज खान की जोड़ी,आखिरी बार इस गाने में मचाई तबाही
कई टीवी सेलेब्स ने भी सरोज खान के साथ अपनी यादें शेयर की हैं और श्रद्धांजलि दी है. सुनील ग्रोवर ने अपने पोस्ट में कहा कि उनके साथ डांस का एक युग पूरा हो गया. उनकी आत्मा को शांति मिले.
एक्टर अर्जुन बिजलानी ने कहा, 'इस महिला ने कई स्टार बनाए, उन्हें स्टार्स की तरह डांस करना सिखाया. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि आपके साथ स्टेज शेयर कर सका.'
एक्ट्रेस जसवीर कौर ने लिखा है, 'मास्टर जी मेरा हाथ पकड़ने के लिए शुक्रिया. मुझे डांस सीखाने के लिए शुक्रिया. आप लेजेंड थीं. आप बहुत याद की जाएंगी. आपकी आत्मा का शांति मिले. '