टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी हाल में ही अपने काम के सिलसिले में इंडोनेशिया पहुंचे. इस देश में गुरमीत की बड़ी फैन फोलोविंग हैं . सोशल मीडिया के जरिए गुरमीत अपने इंडानेशियाई फैन क्लब के साथ जुड़े हुए हैं. इस देश में गुरमीत के डब्ड टीवी शोज को खूब पसंद किया जाता है.
देबिना और गुरमीत की शादी का एल्बम
इंडोनेशिया में जब गुरमीत से मिलने भारी मात्रा में उनके फैन्स पहुंचे तो वह चौंक गए. गुरमीत ने अपने इन खास फैन्स को एक खास ट्रीट देने का प्लान बनाया. गुरमीत ने फैन्स के साथ पुरा दिन बिताया और उनको लंच पर भी लेकर गए. गुरमीत ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ कई तस्वीरे भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में गुरमीत अपने फैंस के साथ एक ही तरह के ड्रेस कोड में नजर आ रहे हैं.
टीवी के 'राम-सीता' बने पेरेंट्स, घर लाए 'लव-कुश
अपने इंडोनेशियन फैंस से मिलने के बाद गुरमीत ने कहा, 'आप लोगों के प्यार के लिए बहुत आभारी हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि दूसरे देशों में मेरे शो इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलेगी. फैन्स के साथ बिताए गए पल शानदार रहे.'
बता दें गुरमीत को टीवी शो रामायण में राम के किरदार में दुनियाभर के लोगों ने पसंद किया. इस शो के अलावा गुरमीत मायावी, गीत- हुई सबसे पराई, पुर्नविवाह जैसे सीरियल्स में ही नजर आ चुके हैं.
टीवी के अलावा गुरमीत बॉलीवुड में भी एंट्री कर चुके हैं. उन्हें अब जे.पी दत्त कि फिल्म पलटन की रिलीज का इंतजार है.
1967... A true story that was never told. #Paltan, Releasing this 7th September in a cinema near you 🇮🇳 @ZeeStudios_ #JPFilms @RealNidhiDutta 💪💪 pic.twitter.com/CZCiVhsFO2
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) March 7, 2018>1967... A true story that was never told. #Paltan, Releasing this 7th September in a cinema near you 🇮🇳 @ZeeStudios_ #JPFilms @RealNidhiDutta 💪💪 pic.twitter.com/CZCiVhsFO2
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) " alt=" " src="http://atwebapi.simpleapi.itgd.in/%3Cblockquote%20class%3D"twitter-tweet" data-lang="en">1967... A true story that was never told., Releasing this 7th September in a cinema near you 🇮🇳
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) ">