scorecardresearch
 

टीवी की ये नन्ही स्टार सलमान के साथ आईं नजर, 'भारत' में भी किया था काम

सलमान अक्सर अपने सेट के चाइल्ड आर्टिस्ट्स के साथ भी मस्ती करते नजर आते हैं. हाल ही में सलमान की एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है.

Advertisement
X
सलमान खान और केविना
सलमान खान और केविना

Advertisement

सलमान खान की फिल्में बड़े-बूढ़ों से लेकर बच्चों को भी पसंद आती है. सलमान की बच्चों के साथ काफी जमती भी है. यही कारण है कि वे अक्सर अपने सेट के चाइल्ड आर्टिस्ट्स के साथ भी मस्ती करते नजर आते हैं. हाल ही में सलमान की एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है.

कलर्स टीवी के आने वाले बाल दिवस सेलेब्रेशन की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सलमान एक बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं. इस लड़की का नाम केविना है और वे सीरियल छोटी सरदरानी में परम का किरदार निभा रही हैं.

View this post on Instagram

On big boss set with Param from Choti Sardarni , @beingsalmankhan @kevina_tak ,guess where you have sceen then before , on screen ,,,,,,,,, @bharat_thefilm ???????

A post shared by Ashley Rebello (@ashley_rebello) on

Advertisement

भारत में भी सलमान के साथ काम कर चुकी हैं केविना

बता दें कि केविना सलमान की फिल्म भारत में भी कुछ समय के लिए नजर आई थी. इसके अलावा सलमान हालिया दौर में ट्यूबलाइट और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट्स के साथ अपनी ट्यूनिंग को लेकर चर्चा में रहे थे. गौरतलब है कि बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने सोशल मीडिया पर बाल दिवस की बधाई दी थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे, इशान खट्टर ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर की थी, लेकिन इस बीच अर्जुन ने बिल्कुल अलग अंदाज में बाल दिवस की बधाई दी है. इसके अलावा कंगना रनौत बच्चों के साथ समय बिताती हुई नजर आई थीं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान अपनी फिल्म दबंग 3 को लेकर चर्चा में हैं. इसके अलावा उनकी फिल्म राधे भी सुर्खियों में है. इन दोनों ही फिल्मों में सलमान डायरेक्टर प्रभु देवा के साथ काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement