scorecardresearch
 

ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है की रेटिंग डाउन, जाने टॉप पर है कौन सा शो

जानिए बार्क रिपोर्ट के अनुसार, कौन सा सीरियल किस नंबर पर है.

Advertisement
X
बार्क रिपोर्ट
बार्क रिपोर्ट

Advertisement

टीवी की दुनिया में रेटिंग के मामले में कई सीरियल्‍स इस हफ्ते आगे-पीछे हुए हैं. रियलिटी शो डांस दीवाने जहां पांचवें नंबर पर आया है, वहीं कुल्‍फी कुमार बाजेवाला सातवें नंबर पर आ गया है. जानिए बार्क रिपोर्ट के अनुसार, कौन सा सीरियल किस नंबर पर है.

कलर्स पर आने वाला नाग‍िन 3 अर्बन और रूरल दोनों ही सूचियों में नंबर वन पर बना हुआ है. वहीं दूसरे नंबर पर जीटीवी का कुंडली भाग्‍य है. जी अनमोल का कुमकुम भाग्‍य तीसरे नंबर पर और जीटीवी का कुमकुम भाग्‍य चौथे नंबर पर है. पांचवें नंबर पर रियलिटी शो डांस दीवाने है.

टॉप 10, अर्बन-रूरल

1. कलर्स- नाग‍िन 3

2. जीटीवी- कुंडली भाग्‍य

3. जी अनमोल- कुमकुम भाग्‍य

4. जीटीवी- कुमकुम भाग्‍य  

5. जी अनमोल- डांस दीवाने

6. जी अनमोल- महक

7. स्‍टार प्‍लस- कुल्‍फी कुमार बाजेवाला

Advertisement

8. कलर्स- शक्‍त‍ि अस्‍त‍ित्‍व के अहसास की

9. स्‍टार प्‍लस- ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है

10. जीटीवी- इश्‍क शुभान अल्‍लाह

Viral: फिर दिखी हितेन-अर्शी की केमिस्ट्री, 'मेरे रश्के कमर' पर किया डांस

जीटीवी का सीरियल इश्‍क शुभान अल्‍लाह टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहा है. जबकि ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है नौवें नंबर पर पहुंच गया है. अर्बन की बात करें तो तार मेहता का उल्‍टा चश्‍मा नौवें नंबर पर है, जबकि इश्‍क शुभान अल्‍लाह अर्बन में भी दसवें नंबर पर है.

Advertisement
Advertisement