scorecardresearch
 

नंबर 9 से 3 पर आया यह टीवी शो, नंबर 1 पर इन सीर‍ियल्स का महासंगम

टीवी की दुनिया में नंबर वन सीरियल बनने की होड़ जारी है. इस सप्ताह की टीआरपी रेटिंग में कई उतार चढ़ाव देखे गए हैं. 'इश्क सुभन अल्लाह' टॉप 10 की लिस्ट में 9 नंबर से 6 पर आ गया है. वहीं हाल ही में शुरू हुआ 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' आठवें नंबर पर है.

Advertisement
X
कुमकुम भाग्य
कुमकुम भाग्य

Advertisement

टीवी की दुनिया में नंबर वन सीरियल बनने की होड़ जारी है. इस सप्ताह की टीआरपी रेटिंग में कई उतार चढ़ाव देखे गए हैं. 'इश्क सुभान अल्लाह' टॉप 10 की लिस्ट में 9 नंबर से 6 पर आ गया है. वहीं हाल ही में शुरू हुआ 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' आठवें नंबर पर है.

मौनी रॉय और सलमान खान के इस वीडियो को देखकर आप भी शरमा जाएंगे...

कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य का महासंगम नंबर वन पॉजीशन पर बना हुआ है, वहीं शक्त‍ि अस्त‍ित्व के अहसास की नंबर 5 पर हैं. बता दें कि दिव्यांका त्र‍िपाठी और करण पटेल स्टारर ये है मोहब्बतें 15 सप्ताह में चौथे सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है.

कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा सातवें नंबर पर पहुंच गया है. ये टॉप पांच में जगह नहीं बना सका है. अर्जुन बिजलानी और विनीत रैना का शो इश्क में मरजावां टॉप 10 में शामिल हो गया है.

Advertisement

अर्बन में टॉप 10

1 कुमकुम भाग्य

2 कुंडली भाग्य

3 इश्क सुभान अल्लाह

4 ये है मोहब्बतें

5 शक्त‍ि अस्तित्व के अहसास की

6 राइजिंग स्टार 2

7 तारक मेहता का उल्टा चश्मा

8 कुल्फी कुमार बाजेवाला

9 क्या हाल मि. पांचाल

10 इश्क में मरजावां

अर्बन-रूरल टॉप 10 शो

1 कुमकुम भाग्य

2 कुंडली भाग्य

3 इश्क सुभान अल्लाह

4 क्या हाल मि. पांचाल

5 तारक मेहता का उल्टा चश्मा

6 सीआईडी

7 गंगा

8 निमकी मुखिया

9 ये रिश्ता क्या कहलाता है

10 जीजी मां

Advertisement
Advertisement