scorecardresearch
 

छोटे पर्दे की हसीनाओं के पसंदीदा रंग

होली रंगों का त्योहार है और टीवी पर आने वाले सितारों से बेहतर यह बात कोई नहीं समझ सकता. जहां वह हर साल टीवी पर होली मनाते हैं, वहीं उनकी कहानियों में इतने रंग होते हैं कि वह दर्शकों को बांधे रखते हैं. टीवी की रंग-बिरंगी तारिकाएं बता रही हैं कि कौन से रंग उनको और उनके व्यक्तित्व को बयान करते हैं.

Advertisement
X
Tina Dutta, Rashmi Desai and Jasbir kaur
10
Tina Dutta, Rashmi Desai and Jasbir kaur

होली रंगों का त्योहार है और टीवी पर आने वाले सितारों से बेहतर यह बात कोई नहीं समझ सकता. जहां वह हर साल टीवी पर होली मनाते हैं, वहीं उनकी कहानियों में इतने रंग होते हैं कि वह दर्शकों को बांधे रखते हैं. टीवी की रंग-बिरंगी तारिकाएं बता रही हैं कि कौन से रंग उनको और उनके व्यक्तित्व को बयान करते हैं:

Advertisement

वाहबिज दोराबजीः सफेद रंग. यह न्यूट्रल कलर है. यह हर रंग के साथ अच्छे से घुल-मिल जाता है. मुझे लगता है मैं सफेद रंग जैसी हूं. मैं नॉन-जजमेंटल नहीं हूं और बहुत ही एक्सपेक्टिंग हूं.

रिद्धि डोगराः लाल, संतरी और हरा. मेरे लिए यह बहुत ही ब्राइट और खुशियां देने वाले रंग हैं.

शिवांगी वर्माः हरा रंग समरसता का प्रतीक है. यह सकारात्मक कलर है जो प्रकृति के प्रति प्रेम को प्रमोट करता है. मैं डाउन-टु-अर्थ इनसान हूं जिसे प्रकृति से प्यार है. संकट के समय मैं शांत रहती हूं और हालात पर काबू पाती हूं.

ऋषिधर कंधारीः मेरे व्यक्तित्व को सही ढंग से बताने वाला रंग पीला है. यह खुशी, सोच, उम्मीदों और ऊर्जा का रंग है.

जाह्नवी वोराः लाल रंग. यह इश्क और आग से जुड़ा है. मैं बहुत ही प्यार करने वाली इन्सान हूं लेकिन जब मुझे गुस्सा आता है तो मैं आग उगलती हूं.

Advertisement

जसवीर कौरः गुलाबी रंग. यह बहुत ही सॉफ्ट लड़कियों वाला रंग है. बतौर एक इन्सान मैं बहुत ही नरम दिल है और लड़कियों जैसी हूं.

अदा खानः गुलाबी रंग. यह बहुत ही सॉफ्ट और रोमांटिक कलर है.

टीना दत्ताः लाल से बेहतर कोई और रंग मुझे अभिव्यक्त नहीं कर सकता. यह वाइब्रेंट और पॉजिटिव है.


रिद्धिमा तिवारीः
लाल रंग. यह ऊर्जा का प्रतीक है. मुझे नीरस, खामोश और सुस्त लोग पसंद नहीं है. यह बेदम होने जैसा है.

रश्मि देसाईः लाल और गुलाबी रंग. पिंक गर्ली कलर है. लाल स्ट्रॉन्ग और वाइब्रेंट है. दोनों ही कलर एकदम अलग हैं और मुझे बहुत रास आते हैं.

Advertisement
Advertisement