देश में आंदोलन चल रहा है. क्रांति हो रही है. इस आंदोलन और क्रांति के सबसे बड़े स्टार हैं अन्ना हजारे. जन लोकपाल विधेयक और अन्ना के समर्थन में सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए अपनी- अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने लिखा है, कोई भी सोसाइटी और सरकार में भ्रष्टाचार नहीं चाहता है. अहिंसक विरोध प्रदर्शन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है. हालांकि उन्होंने खुलकर अन्ना हजारे के समर्थन में कुछ नहीं कहा है.
वहीं अन्ना हजारे और जनलोकपाल बिल के समर्थन में अनुपम खेर ने ट्विट किया कि इस एंटी करप्शन मुवमेंट के बूते हमारे अंदर भारतीय होने का गर्व का एहसास हुआ है. अन्ना के काफिले को देखिए राष्ट्रीय ध्वज का तांता लगा हुआ है.अनुपम खेर ने ट्वीटर में अपनी नई तस्वीर लगाई है जिसमें उन्होंने गांधी टोपी पहन रखा है.
वहीं संवेदशनील फिल्म बनाने वाले निर्देशक शेखर कपूर ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को अपना मंत्रिमंडल चुनते हुए सावधानी बरतना चाहिए, राजा के किए कामों को लेकर प्रधानमंत्री पर कैसे जिम्मेदारी नहीं बन सकती?
वहीं गीतकार ने जावेद अख्तर ने लिखा कि पीएम से पटवारी तक निगाह रखने के लिए कम से कम लोकपाल में 50 हजार बाबू लोगों को रखना पड़ेगा, क्या आप यकीन से कह सकते हैं कि भ्रष्ट नहीं होंगे.
गौरतलब हो कि अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि लोकपाल संसद के सवोच्च प्रधानमंत्री से लेकर गांव के पटवारी तक की जांच करने वाला होना चाहिए.