scorecardresearch
 

Exclusive ट्विंकल खन्ना ने खोला अक्षय कुमार के साथ सफल शादी का राज

इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवॉर्ड्स 2017 में ट्विंकल खन्ना एक खास सेशन के लिए पहुंचीं और यहां पर उन्होंने बताए अपनी सक्सेसफुल शादी के राज...

Advertisement
X
ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना

इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवॉर्ड्स 2017 में ट्विंकल खन्ना एक खास सेशन के लिए पहुंचीं. #AbSamjhautaNahin थीम पर रखी गई इस समिट में अक्षय कुमार की वाइफ ने कई दिलचस्प बातें बताईं.

Advertisement

अक्षय कुमार से शादी करने के सवाल पर 'मिसेज फनीबोन्स' ने कहा - हमारी टीम अच्छी है और हम दोनों मिलकर अच्छा टेनिस डबल्स खेल रहे हैं. हमारी जोड़ी अच्छी है. वैसे इसी के साथ ये खुलासा भी हुआ कि अक्षय से शादी से पहले उन्होंने इस रिश्ते के अच्छे और बुरे पॉइंट्स की लिस्ट बनाकर फैसला किया था.

LIVE: इंडिया टुडे वुमन समिट: हेमा मालिनी होतीं मेरी मम्मी तो बेहतर होता: ट्विंकल खन्ना

सेक्स जरूरी है
कम ही लोग जानते हैं कि ट्व‍िंकल अपने हसबैंड अक्षय कुमार को 6 फीट ऑफ चॉकलेट आइसक्रीम कहती हैं. तो क्या दोनों अट्रैक्शन अभी बना हुआ है. ट्व‍िंकल कहती हैं - यह उतना ही है लेकिन इसके पैमाने बदल गए हैं. मैं उनका शांत और मैच्योर नेचर अब ज्यादा पसंद करती हूं. मैं अभी भी हा-हा करके हंसती हूं.

Advertisement

ट्विंकल खन्ना की बेबाक सलाह- लेडीज, पीरियड्स पर शर्म ना करें...

एक सवाल के जवाब में ट्व‍िंकल ने खुलकर कहा कि शादी को स्टेबल होने के लिए अच्छा सेक्स एक बड़ा फैक्टर है. वहीं रिलेशनशि‍प में चीटिंग के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है और यह आपकी शादी की इक्वेशन पर डिपेंड करती है.

अक्षय के पास ज्यादा जूते
अक्षय के स्टाइल के बारे में ट्विंकल ने कहा कि मैं उनके कपड़े डिसाइड नहीं करती लेकिन उनके पास मेरे से ज्यादा जूते हैं.

ट्‍विटर क्वीन ट्व‍िंकल खन्ना ने बतायी सरनेम चेंज नहीं करने की वजह

Advertisement
Advertisement