भारत में महिलाओं के साथ वाले यौन उत्पीड़न के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आम से लेकर खास महिलाएं भी यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं. अभिनेत्री ट्विकल खन्ना ने भी अपने साथ हुए ऐसे ही मामले का जिक्र किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे गए आर्टिकल में ट्विंकल खन्ना ने बताया, 'कुछ साल पहले अपने फोन पर आए एक मैसेज ने मुझे पूरी तरह हिला कर रख दिया. एक पैसे वाले रसूखदार क्लाइंट ने उन्हें एक भद्दा मैसेज किया था. मैं पूरे प्रोफेशनल तरीके से अपना काम करना चाहती थी और मैने ठीक उसी तरह उस काम को खत्म किया. मैं खुद एक मुखर महिला हूं जिसकी शादी एक ऐसे व्यक्ति से हुई है जो पर्दे पर दीवार में घूंसा मारकर दीवार तोड़ता है, बावजूद इसके मुझे भी नहीं छोड़ा गया, ऐसे में उन महिलाओं के साथ क्या कुछ होता होगा जो घर से बाहर काम करने के लिए निकलती हैं. इंडियन नेशनल बार एसोशिएशन के सर्वे के मुताबिक 38 प्रतिशत महिलाओं के साथ यौन हिंसा काम की जगह पर होती है.
Why croaking 'Sexy' in the bedroom is fine but in the boardroom simply deplorable #FrogsForeverFranchise https://t.co/B1VCy0K9gJ pic.twitter.com/capvwF2gW3
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) March 19, 2017
ट्विंकल ने कहा, 'महिला सहकर्मी को घूरें नहीं, उसका पीछा न करें, उसे जबरन छुए नहीं और भद्दे संदेश या ईमेल भी न भेजें उन्होंने कहा कि केवल बेडरूम में महिला को सेक्सी कहना ठीक हो सकता है, बाहर नहीं.
A relevant piece where @mrsfunnybones' punches are harder than mine! What do you think ? https://t.co/tMS8UNjYro
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 19, 2017
अक्षय कुमार ने ऑनलाइन एंटरटेनमेंट चैनल 'द वायरल फीवर' (TVF) के सीईओ अरुणाभ कुमार के ऊपर लगे छेड़छाड़ के आरोप को लेकर अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के स्टैंड का समर्थन किया है. अक्षय ने इस ब्लॉग को ट्वीट कर कहा, ट्विंकल ने उनसे ज्यादा करारा पंच मारा है.