scorecardresearch
 

पहली बार किसी शो में अक्षय संग नजर आएंगी ट्विंकल खन्ना

'कॉफी विद करण' के अगले सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. साथ लोग ये भी जानना चाहते हैं कि इस बार करण के मेहमान कौन होंगे. खबर है कि इस बार अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आ सकते हैं.

Advertisement
X
करण जौहर और ट्विंकल खन्ना
करण जौहर और ट्विंकल खन्ना

Advertisement

ट्विंकल खन्ना जल्द ही करण जौहर के साथ कॉफी पीती नजर आएंगी. खबरों की माने तो ट्विंकल और अक्षय दोनों 'कॉफी विद करण' के एपिसोड में नजर आ सकते हैं.

इसके पहले भी करण ने शो पर आने के लिए बहुत बार ट्विंकल से गुजारिश की थी लेकिन ट्विंकल हमेशा मना कर देती थीं. बता दें करण और ट्विंकल बचपन के दोस्त हैं. करण ट्विंकल की बुक 'मिसेज फनी बोन्स' की लॉन्च पर भी मौजूद थे.

'कॉफी विद करण' से जुड़े दस विवादों पर एक नजर

'कॉफी विद करण' के लास्ट सीजन में पहली बार अक्षय कुमार नजर आए थे और वो भी अपनी पत्नी के मनाने के बाद. लगता है इस बार करण दोनों को साथ आने के लिए राजी करने में सफल हो पाए. अब इस शो पर करण के तीखे सवालों और ट्विंकल के मजेदार जवाबों का इंतजार रहेगा.

Advertisement
Advertisement