चक्रवाती तूफान निसर्ग जल्द ही मुंबई के समुंद्र तट से टकराने वाला है. इसको लेकर सभी में चिंता और फिक्र का माहौल है. अब तक तमाम सेलेब्स चेतावनी या अपनों की फिक्र से जुड़े मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान के हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच चुकी है. समुद्र तट से टकराने के दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर समंदर किनारे का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में समंदर का उफान और तेज हवाएं साफ नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में ट्विंकल ने लिखा, "एक कप चाय, कुछ फुहारें और तूफान के आने का इंतजार ताकि वो हम पर लहरें छोड़ जाए. उम्मीद है कि ये कुछ ज्यादा ही दोस्ताना नहीं होगा और हमें गले लगाकर चला जाएगा. सभी सुरक्षित रहो दोस्तों."
A cup of tea, some drizzle and waiting for the cyclone to come and give us a wave. I just hope it’s not too friendly and decides to add a hug as well. Stay safe folks pic.twitter.com/B5l3xQKw4B
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) June 3, 2020
वहीं अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा, "साइक्लोन निसग्र से संबंधित व्हाट्सएप मैसेज आने शुरू हो गए हैं. अपने दरवाज़े और खिड़कियां बंद कर दो. वैसे ही दिमाग का दही बन चुका है. ये साल 2020 चाहता क्या है? हमारे धैर्य की परीक्षा? तो सुनो दोस्त! वक़्त आने पे बता देंगे तुझे ऐ आसमां, हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में है?"#CycloneNisarga से संबंधित वॉट्सअप मैसेज आने शुरू हो गए है। अपने दरवाज़े और खिड़कियाँ बंद कर दो! वैसे ही दिमाग़ का दही बन चुका है।ये साल 2020 चाहता क्या है? हमारे धैर्य की परीक्षा?तो सुनो दोस्त! वक़्त आने पे बता देंगे तुझे एै आसमॉ, हम अभी से क्या बताएँ क्या हमारे दिल में है?💪🇮🇳
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 2, 2020
सेट पर लड़कियों ने दिया था 'लक्ष्मण' को हेड मसाज, जमकर हुई थी खिंचाई
कुदरत के कहर से परेशान सुनील ग्रोवर, माफी मांगते हुए कही ये बात
महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश
बता दें कि मौसम विभाग ने मुंबई में हाई टाइड के आने की संभावना जताई है. जानकारी के मुताबिक आज रात 9:48 बजे मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी दी गई है. निसर्ग तूफान के दौरान 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी हवाएं और समंदर में उठने वाली 6 फीट ऊंची लहरें मुंबई को फिर से पानी-पानी कर सकती हैं. इधर, तूफान से पहले गुजरात और महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है.