एक्ट्रेस से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना ने अपने दिवगंत पिता राजेश खन्ना को खराब एक्टर कहने पर दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की आलोचना की है.
नसीरुद्दीन ने एक इंटरव्यू में कहा था, '1970 में हिंदी फिल्मों में साधारण और औसत दर्जे की क्वालिटी आ गई. यही वह वक्त था जब राजेश खन्ना नाम के एक्टर ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी तमाम सफलताओं के बावजूद मुझे लगता है कि मिस्टर खन्ना एक बेहद सीमित कलाकार थे. सच तो यह है कि वह एक खराब कलाकार थे.'
नसीरुद्दीन की टिप्पणियों से नाराज ट्विंकल ने ट्विटर पर कुछ इस तरह अपनी नाराजगी जताई...
Sir if u can't respect the living ,respect the dead-mediocrity is attacking a man who can't respond @NaseerudinShah https://t.co/4EdyWmwiNj
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) July 23, 2016
राजेश खन्ना ने 1966 में बॉलीवुड में कदम रखा था और उन्होंने कई सुपर हिट फिल्में दी थीं. उन्हें दादा साहब फाल्के अकादमी पुरस्कार 2005 में आधिकारिक तौर पर 'भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार' की उपाधि दी गई थी.