scorecardresearch
 

AIB के बचाव में ट्विंकल खन्ना, कहा- नेता जब 'हरा**दा' कहते हैं तो क्यों नहीं होती कार्रवाई

गाली-गलौच से भरे AIB ROAST के वीडियो पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी अब AIB के बचाव में उतर आई हैं. अंग्रेजी अखबर 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के लिए लिखे गए ब्लॉग में ट्विंकल ने AIB और उसमें शामिल एक्टर्स का समर्थन किया है. ट्विंकल के इस ब्लॉग में राजनेताओं पर जमकर निशाना साधा गया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना

गाली-गलौच से भरे AIB ROAST के वीडियो पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी अब AIB के बचाव में उतर आई हैं. अंग्रेजी अखबर 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के लिए लिखे गए ब्लॉग में ट्विंकल ने AIB और उसमें शामिल एक्टर्स का समर्थन किया है. ट्विंकल के इस ब्लॉग में राजनेताओं पर जमकर निशाना साधा गया है.

Advertisement

ट्विंकल ने लिखा है, 'AIB ROAST के वीडियो पर बेवजह हल्ला मचाया जा रहा है. सत्ता पर काबिज एक राजनीतिक पार्टी की नेता ने देश के वर्ग के लोगों के लिए हरा**दे शब्द का इस्तेमाल किया. वो भी कोई कॉमेडियन नहीं थीं. वो एक जिम्मेदार नेता थीं, लेकिन उनके ऊपर ना तो कोई FIR दर्ज की गई और ना ही उनके ऊपर कोई कार्रवाई की गई. जबकि AIB के कार्यक्रम में शामिल सितारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी गई.'

ट्विंकल यहीं नहीं रुकी. उन्होंने आगे लिखा है, 'AIB ROAST ने जिन मेहमानों को बुलाया उनको बोलने का मौका दिया गया. ये कार्यक्रम हंसने हंसाने के लिए था. आयजकों ने पहले ही बता दिया था कि ये एक एडल्ट कंटेंट है. अगर मुझे किसी लाइव शो पर अपमानित महसूस होना चाहिए तो वो अरनब गोस्वामी का शो होना चाहिए क्योंकि अरनब अपने शो में मेहमानों को बोलने नहीं देते और उल्टा उन्हें अपमानित भी करते हैं.'

Advertisement

ट्विंकल ने अपने इस ब्लॉग में कड़े शब्दों में राजनीतिक पार्टियों और आपत्तिजनक बयान देने वाले नेताओं को निशाने पर लिया है. ट्विंकल के ब्लॉग को बॉलीवुड के कई सितारों का समर्थन भी मिला है. करण जौहर और सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विंकल के इस ब्लॉग की खुलकर तारीफ की है. अनुष्का शर्मा ने भी ट्विटर पर इस ब्लॉग का लिंक शेयर किया है और लोगों से इसे पढ़ने की अपील की है. अर्जुन कपूर ने तो यहां तक कह डाला कि ट्विंकल को अब चुनाव में खड़ा होना चाहिए.

गौरतलब है कि हाल ही AIB ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें खुलकर आपत्तिजनक बातें की गई थीं और गालियां भी दी गई थीं. इस कार्यक्रम में अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, करण जौहर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी. इनमें से कई सितारों के खि‍लाफ इस बाबत एफआईआर दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement