ट्विंकल खन्ना की हालत अपने हाल ही एक ट्रिंप में बेहद खराब हो गई. उनके सहयात्री ने उनके साथ कुछ ऐसा कर डाला कि मिसेज फनीबोन्स का दम ही घुट गया. इस घटना को ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर भी शेयर किया.
दरअसल ट्विंकल खन्ना हाल ही में ट्रैवल कर रही थीं तो इस दौरान उनके साथ की सीट पर जो पैसेंजर बैठा था, उसकी जुराबों में से बदबू आ ही थी. इतनी कि ट्विंकल खन्ना ने बाद में ट्विटर पर शेयर किया कि 30 हजार फीट की ऊंचाई पर उनका दम घुट रहा था. यही नहीं, उन्होंने अपने फॉलोअर्स से ये भी पूछा कि ऐसे लोगों को विनम्रता से कैसे बताया जाए कि उनकी जुराबों में से इतनी बदबू आ रही है कि उसमें दो 'Dead Toads' हों.
Polite way of telling fellow passenger about the 2 dead toads in his socks,chemical weapons capable of decimating nations? #ChokingAt30000Ft
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) July 23, 2017
एक ने उनको सुझाया कि वह एयर होस्टेस से बात कर सकती थीं. इस पर ट्विंकल खन्ना ने लिखा कि उन्होंने ऐसा किया था. लेकिन वह भी उनकी समस्या को समझी तो लेकिन तब कुछ नहीं कर सकी. हालांकि बाद में उस यात्री के सो जाने पर वह उसके पैरों में परफ्यूम छिड़क कर चली गई.
I did and she sniffed around, sympathetically nodded and when he fell asleep she surreptitiously sprayed his smelly feet with perfume! https://t.co/opfvJPKSxG
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) July 23, 2017
किसी ने कहा कि वह उस यात्री को कह सकती थीं कि वह इस स्मेल को झेल कर बताए. इस पर ट्विंकल खन्ना ने लिखा कि वह ऐसा कर चुकी हैं.
Been there - done that - didn't work https://t.co/G6rthX2HDt
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) July 23, 2017
वाकई ट्विंकल खन्ना की बातों से तो लग रहा है कि फ्लाइट का उनका यह अनुभव बेहद खराब रहा. और इतनी शिकायत पर उनकी सीट बदल जानी चाहिए थी.