ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड में अपने ह्यूमरस अंदाज और बातों के लिए जानी जाती हैं. इस आर उनके निशाने पर उनके पति के दोस्त कपिल शर्मा आ गए हैं. कपिल और सुनील के बीच हुई लड़ाई पूरे बी टाउन में फैल चुकी है. इसी बात को ट्विंकल ने बड़े मजाकिया अंदाज में कपिल को टारगेट करते हुए कहा है.
स्पॉटबॉय की एक खबर एक अनुसार फ्लाइट में हुए सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के झगड़े के दौरान कपिल काफी नशे में थे.
अक्षय को नेशनल अवॉर्ड से ट्विंकल कनफ्यूज, रोएं या हंसें?
ट्विंकल खन्ना ने इसी बात को लेकर एक न्यूजपेपर के अपने एक कॉलम में लिखा कि फ्लाइट में लोग किस-किस तरह का बर्ताव करते हैं या कर सकते हैं. इस बात को बताते हुए ट्विंकल ने कपिल शर्मा का उदाहरण दिया.
Sitting around with not just your foot but a slipper in your mouth as well - My bit this week https://t.co/YfISu1QVxJ #PlaneSpeak pic.twitter.com/QwJkyMN1Bj
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 9, 2017
ट्विंकल ने कहा कि फ्लाइट में चाकू, कैंची और क्रिकेट बैट जैसी चीजें ले जाना माना है लेकिन मुझे लगता है कि इससे भी ज्यादा अच्छे और मजबूत हथियार लेकर लोग 30000 हजार फीट की ऊंचाई में हवा पर उड़ते हैं. मैं ये नहीं कह रही कि एक माचिस की तीली या फिर स्कॉच ऑन द रॉक्स किसी तरह का नुकसान पहुंचा सकती हैं लेकिन ये अगर आपके गले के नीचे उतर जाए वो भी बिना किसी हिसाब के और भी जब यह फ्लाइट में बिलकुल फ्री मिल रहा हो तो किसी का भी हाल कॉमेडियन कपिल शर्मा के जैसा हो सकता है. जैसे कपिल ने अपने साथी कलाकार पर शूज फेंका. मैं बताना चाहूंगी कि फुटवेयर भी अब ट्रेंडी हथियार में से एक है.
ट्विंकल खन्ना ने योगी आदित्यनाथ को दी गैस निकालने की सलाह
बता दें कि कपिल के शो में ट्विंकल खन्ना के हसबैंड और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार 16 बार जा चुके हैं और वह कपिल के पसंदीदा गेस्ट में से एक हैं. अक्षय और ट्विंकल जब कपिल के शो पर आए थे तो अक्षय ने ट्विंकल के साथ काफी हंसी-मजाक किया था लेकिन अब तो ऐसा लगता है कि कपिल खुद ही जोक बन गए हैं.