पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन का ऐलान किए जाने के बाद से सभी अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं. लोग सिर्फ जीने के लिए जरूरी चीजें लेने के लिए सुबह-शाम घरों से बाहर निकल रहे हैं. बहुत जरूरी चीजों को छोड़कर बाकी सबकुछ बंद करने का ऐलान पीएम मोदी ने किया है ऐसे में तमाम चीजें ऐसी हैं जो जीने के लिए जरूरी तो नहीं कही जा सकतीं लेकिन हां जिंदगी में उनका अहम रोल होता है. न तो हम ऐसी चीजों को खरीदने के लिए घर से बाहर जा सकते हैं और न उनकी मरम्मत कराने के लिए.
ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना अपने घर में कॉमन मैन वाली प्रॉब्लम्स से जूंझती नजर आ रही हैं. न सिर्फ वो इन कॉमन मैन प्रॉब्लम्स से जूंझ रही हैं बल्कि इन समस्याओं को हल करने के लिए भी वह वैसे ही तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं. हाल ही में ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह कह रही हैं कि न जाने अभी और कितने दिन लॉकडाउन रहना होगा. साथ ही ट्विंकल दिखा रही हैं कि कैसे वह अभी भी मिडिल क्लास प्रॉब्लम्स से स्ट्रगल कर रही हैं.
वीडियो में ट्विंकल एक चप्पल को चिपका कर जोड़ने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. ट्विंकल कहती हैं- अब मैं बस आपा खोने की स्थिति में हूं क्योंकि ये जो स्लिपर टूट गई है वो इस मैचिंग शू की है (ट्विकंल अपना पैर दिखाती हैं जिस पर प्लास्टर लगा है) वीडियो में टूटा चश्मा और टूटी चप्पल दिखाने और अपनी प्रॉब्लम बताते-बताते ट्विकंल बहुत जोर से हंसने लगती हैं और बैकग्राउंड से अक्षय कुमार के हंसने की आवाज भी आती है.
View this post on Instagram
खुद का मजाक उड़ाकर फैन्स का मनोरंजन कर रही हैं अनुष्का शर्मा, Photo
बॉलीवुड से टीवी तक ठंडा पड़ा सबका बिजनेस, डिजिटल के चल रहे हैं अच्छे दिन
कैप्शन में लिखी ये बात
ट्विकंल खन्ना का ये वीडियो काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है. वीडियो के कैप्शन में ट्विकंल ने लिखा- मैं जानती हूं कि बहुत बड़ी प्रॉब्लम्स हमारे सामने हैं लेकिन ये वाली तो मुझे पागल ही किए दे रही है. जाहिर है कि ट्विंकल के टूटे पैर में पहनने के लिए उनके पास चप्पल कम हैं और ऐसे में चप्पल का टूट जाना एक बड़ी समस्या बन गया है. क्योंकि लॉकडाउन में न तो शूज के शोरूम खुले हैं और ना ही मोचियों की दुकान.