देशभर में आज ईद का जश्न मनाया जा रहा है लेकिन ट्विंकल खन्ना के घर इसे लेकर सभी के मन भारी हैं. नहीं इसका कारण कोरोना वायरस या लॉकडाउन नहीं बल्कि उनकी नानी हैं. ईद का त्योहार अपने परिवार और करीबियों से मिलने और उनके साथ लजीज पकवान खाने का होता है. इस दिन नानी-दादी अपने बच्चों के लिए अलग-अलग दिश बनाती हैं. अफसोस इस साल ट्विंकल को उनकी नानी के हाथ का बनाया खाना नहीं मिला.
ट्विंकल ने ट्वीट कर बताया कि कैसे उनकी नानी हर साल ईद पर उनके लिए खिचड़ी बनाती थीं और उन्हें ईदी दिया करती थीं, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने खाने की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हम ईद पर मुश्किल से ही बिरयानी बनाया करते थे. हमारे घर हमेशा नानी की बनाई खिचड़ी खाई जाती थी और उनसे सजे हुए लिफाफों की ईदी ली जाती थी. इस साल उनके बिना हमारे दिल और टेबल बहुत खाली हैं.'
We rarely made biryani on Eid. Our treat was always Nani’s delicious Kichda and decorated envelopes with our Eidi. This year, our hearts and our table have too many empty spaces without her to fill it all up. #eidmubarak pic.twitter.com/hX4FaQIl5G
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) May 25, 2020
View this post on Instagram
बता दें कि ट्विंकल खन्ना की नानी बेट्टी कपाडिया को दिसम्बर 2019 में खो दिया था. बेट्टी कि उम्र 80 साल थी और वे सांस की बीमारी से जूझ रही थीं. उनके अंतिम संस्कार में ट्विंकल खन्ना संग अक्षय कुमार, डिंपल कपाडिया, ऋषि कपूर और सनी देओल शामिल हुए थे.
बलबीर सिंह के निधन से दुखी अक्षय कुमार, फिल्म गोल्ड में निभाया था हॉकी लेजेंड का किरदार
करण जौहर के जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई, शेयर की फोटोज
ईद के दिन जहां ट्विंकल अपनी नानी को याद कर रही हैं. वहीं अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी है.