scorecardresearch
 

बादशाह के 20 साल: ट्विंकल खन्ना की नाभि पर किया गया मजाक, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

ट्विंकल खन्ना ने इस रिव्यू के बारे में मजेदार अंदाज़ में कहा - 'क्या मैंने कभी कहा कि मुझे अच्छे रिव्यूज नहीं मिले ? मुझे मेरे शरीर के हिस्सों पर अच्छे रिव्यूज़ मिले हैं.

Advertisement
X
ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना

Advertisement

लेखक बनने से पहले पूर्व एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ज्यादातर स्टार एक्टर्स की तरह अभिनय में अपना करियर आजमा चुकी हैं हालांकि वे अपने कई इंटरव्यूज़ में बता चुकी हैं कि उन्हें एक्टिंग करना पसंद नहीं था और उन्होंने इस प्रोफेशन को महज एक बोरिंग जॉब की तरह ट्रीट किया था. उन्होंने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं जिनमें वे अपने आपको खराब एक्टर बता चुकी हैं और वे अपनी इन फिल्मों का मजाक भी खूब उड़ाती हैं.

ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब शाहरुख खान और ट्विंकल खन्ना स्टारर फिल्म बादशाह के 20 साल पूरे हो गए. दरअसल, ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर रेट्रो बॉलीवुड नाम के पेज का एक रिव्यू शेयर किया था. फिल्म बादशाह के इस रिव्यू में लिखा था कि 'शाहरुख खान के अलावा इस फिल्म में ट्विंकल खन्ना और उनकी नाभि ने भी कमाल का काम किया है.' इस पर ट्विंकल खन्ना ने कैप्शन में मजेदार अंदाज में जवाब दिया है.

Advertisement

ट्विंकल खन्ना ने इस रिव्यू के बारे में मजेदार अंदाज़ में कहा - 'क्या मैंने कभी कहा कि मुझे अच्छे रिव्यूज नहीं मिले ? मुझे मेरे शरीर के हिस्सों पर अच्छे रिव्यूज़ मिले हैं. 20 साल बाद भी बादशाह कपल के पास यह खूबसूरती है. शाहरुख के पास अभी भी उनके डिंपल हैं और मेरे पास अब भी सुंदर नाभि है. शुक्रिया मनीष मल्होत्रा मुझे यह भेजने और मेरी सुबह अच्छी बनाने के लिए.'

View this post on Instagram

Did I say I never got good reviews? I apparently did with the support of an emotive body part! Have to say that 20 years on and the Baadshah couple still have it - SRK still has his dimples and I still have that fine navel:) Thank you sending this and brightening up my morning @manishmalhotra05 😂#navelgrazing

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

इससे पहले कॉफी विद करण के एक एपिसोड में ट्विंकल खन्ना अपनी एक्टिंग का मजाक उड़ा चुकी हैं.  उन्होंने कहा था कि मैं एक बेहद खराब एक्ट्रेस थी. फिल्म मेला फ्लॉप होने के बाद भी लोगों को मेरी एक्टिंग के चलते याद है. मैंने कुछ ऐसे सीन्स किए थे जो किसे ने नहीं देखे थे. मैं जो कर रही थी उसमें बिल्कुल अच्छी नहीं थी और मैं वहां नहीं रहना चाहती थी, मुझे एक्टिंग सीखने का कोई क्रेज भी नहीं था. उस समय मैं बस सोचा करती थी कि कैसे जल्द से जल्द घर जाऊं और मैंने ऐसा ही किया. गौरतलब है कि इस फिल्म को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था और शाहरूख ने इस फिल्म में एक फनी डिटेक्टिव का रोल किया था. इस फिल्म में जॉनी लीवर, राखी और अमरीश पुरी जैसे सितारे भी नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement