scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना को कहा 'महा पकाऊ', जानिए क्यों?

हाल ही में सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की एक बार फिर क्लास ली क्योंकि उन्हें एक इंग्लिश वर्ड  का मतलब नहीं पता था.

Advertisement
X
अक्षय कुमार Photo इंस्टाग्राम
अक्षय कुमार Photo इंस्टाग्राम

Advertisement

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के कूल कपल में शुमार हैं. दोनों अक्सर इंस्टाग्राम पर स्वीट नोकझोंक से भरी पोस्ट शेयर करते रहते हैं. जनवरी में अपनी सालगिरह के अवसर पर ट्विंकल अक्षय को पंच करती नज़र आईं थी. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की एक बार फिर क्लास ली क्योंकि उन्हें एक इंग्लिश वर्ड  का मतलब नहीं पता था. ट्विंकल ने ये भी बताया कि जब उन्होंने अक्षय को इस शब्द का मतलब समझाना चाहा तो सुपरस्टार एक्टर ने उन्हें महापकाऊ कह डाला.

ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अक्षय की तस्वीर पोस्ट की थी. इस फोटो में अक्षय ब्लैक रंग की टर्टल नेक टीशर्ट में नज़र आ रहे हैं. ट्विंकल ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा - भारतीय मर्दों के लिए एक टिप - एक ब्लैक टर्टल नेक टीशर्ट आपको Exponential स्तर पर स्मार्ट बना सकती है बस आप आपके बगल में बैठी महिला से इसका मतलब पूछने मत लग जाना. और हां, इस शब्द का मतलब समझाने पर किसी को 'महा पकाऊ' कहकर संबोधित  करना बिल्कुल फायदे का सौदा नहीं होगा.   

Advertisement

गौरतलब है कि ट्विंकल अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती रही हैं. कॉफी विद करण के साथ-साथ कई चैट शोज़ पर वे अपने ह्यूमर का प्रदर्शन करती रही हैं. हालांकि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया जैसे स्टार्स की बेटी होने के बावजूद उनकी फिल्मों में खास रुचि नहीं रही और वे हमेशा से ही किताबों में दिलचस्पी रखती थी और बॉलीवुड से रिटायर होने के बाद उन्होंने तीन किताबें लिख ली हैं. अक्षय और ट्विंकल ने इस साल जनवरी में अपनी शादी के 18 साल पूरे कर लिए हैं.

View this post on Instagram

Aaj meri pagdi bhi Kesari, jo bahega mera woh lahoo bhi Kesari, aur mera jawaab bhi Kesari. Get ready for #GlimpsesOfKesari from 2pm onwards. #Kesari @parineetichopra #AnuragSingh @karanjohar @apoorva1972 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms #AzureEntertainment @zeestudiosofficial

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

View this post on Instagram

My #MondayMotivation, Bebo...trying to keep up with my super glamorous co-star 😎 #KareenaKapoorKhan #GoodNews

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

शादी की एनिवर्सरी के दिन ही ट्विंकल उन्हें पंच करते हुए नज़र आ रही थीं. अक्षय ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए काफी फनी कैप्शन दिया था . वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय ने करीना कपूर के साथ फिल्म गुड न्यूज़ की शूटिंग शुरु कर दी है. वे इसके अलावा फिल्म केसरी को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज़ किया था. अक्षय की ये फिल्म 21 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement