अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के कूल कपल में शुमार हैं. दोनों अक्सर इंस्टाग्राम पर स्वीट नोकझोंक से भरी पोस्ट शेयर करते रहते हैं. जनवरी में अपनी सालगिरह के अवसर पर ट्विंकल अक्षय को पंच करती नज़र आईं थी. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की एक बार फिर क्लास ली क्योंकि उन्हें एक इंग्लिश वर्ड का मतलब नहीं पता था. ट्विंकल ने ये भी बताया कि जब उन्होंने अक्षय को इस शब्द का मतलब समझाना चाहा तो सुपरस्टार एक्टर ने उन्हें महापकाऊ कह डाला.
ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अक्षय की तस्वीर पोस्ट की थी. इस फोटो में अक्षय ब्लैक रंग की टर्टल नेक टीशर्ट में नज़र आ रहे हैं. ट्विंकल ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा - भारतीय मर्दों के लिए एक टिप - एक ब्लैक टर्टल नेक टीशर्ट आपको Exponential स्तर पर स्मार्ट बना सकती है बस आप आपके बगल में बैठी महिला से इसका मतलब पूछने मत लग जाना. और हां, इस शब्द का मतलब समझाने पर किसी को 'महा पकाऊ' कहकर संबोधित करना बिल्कुल फायदे का सौदा नहीं होगा.
गौरतलब है कि ट्विंकल अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती रही हैं. कॉफी विद करण के साथ-साथ कई चैट शोज़ पर वे अपने ह्यूमर का प्रदर्शन करती रही हैं. हालांकि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया जैसे स्टार्स की बेटी होने के बावजूद उनकी फिल्मों में खास रुचि नहीं रही और वे हमेशा से ही किताबों में दिलचस्पी रखती थी और बॉलीवुड से रिटायर होने के बाद उन्होंने तीन किताबें लिख ली हैं. अक्षय और ट्विंकल ने इस साल जनवरी में अपनी शादी के 18 साल पूरे कर लिए हैं.
A tip for Indian men:A black turtleneck can make most of you seem exponentially smarter-Just don’t ask the woman sitting on the other side of your granola what ‘exponentially’ means.Also it doesn’t help if you call the other person’Maha Pakau’when they give you the definition. pic.twitter.com/OLMG06IZ9W
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) February 13, 2019
View this post on Instagram
शादी की एनिवर्सरी के दिन ही ट्विंकल उन्हें पंच करते हुए नज़र आ रही थीं. अक्षय ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए काफी फनी कैप्शन दिया था . वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय ने करीना कपूर के साथ फिल्म गुड न्यूज़ की शूटिंग शुरु कर दी है. वे इसके अलावा फिल्म केसरी को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज़ किया था. अक्षय की ये फिल्म 21 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है.
View this post on Instagram