राजस्थान हाईकोर्ट के जज जस्टिस महेंद्र शर्मा ने बुधवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर को लेकर एक बड़ा ही अजीब बयान दिया. उनका कहना है कि मोर सेक्स नहीं करते. क्योंकि मोर ब्रह्मचारी होता है. उनके इस बयान को ट्विटर पर खूब ट्रोल किया जा रहा है जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर ट्वीट कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस टर्न राइटर ट्विंकल खन्ना ने जस्टिस महेंद्र शर्मा के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'जंगल में मोर नाचा किसने देखा.'
हेमा मालिनी होतीं मेरी मम्मी तो बेहतर होता: ट्विंकल खन्ना
Now this makes me homesick- missing all the fun- Peacocks don't have sex because jungle main mor nacha, kisne dekha?https://t.co/YB45nY2j9r
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) May 31, 2017
ट्विंकल खन्ना के अलावा अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी.
ट्विंकल खन्ना की बेबाक सलाह- लेडीज, पीरियड्स पर शर्म ना करें...
Somebody actually said that peacocks dont have sex, they reproduce by drinking tears!!! W O W. mind. Is. Blown. *slowclap* 👏🏼...👏🏼...👏🏼
— Sonakshi (@sonakshisinha) May 31, 2017
वहीं टीवी एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं आंसू पीना चाहती हूं.
Looking for some tears to drink. #peahenstyle
— Shruti Seth (@SethShruti) May 31, 2017
बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट में राजस्थान की हिंगोनिया गोशाला से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस महेश चंद्र शर्मा ने सरकार को सुझाव दिया है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए.
ट्विटर क्वीन ट्विंकल खन्ना ने बतायी सरनेम चेंज नहीं करने की वजह
इसके अलावा राष्ट्रीय पक्षी मोर को क्यों नेशनल बर्ड बनाया गया है उसके बारे में तर्क देते हुए जस्टिस शर्मा ने कहा कि मोर की खासियत है कि मोर आजीवन ब्रह्मचारी है. मोर सेक्स नहीं करता बल्कि मोर के आंसू को चुग कर मोरनी गर्भवती होती है. मोर के पंख को भगवान कृष्ण ने इसलिए लगाया क्योंकि वह ब्रह्मचारी है. मंदिरों में भी इसलिए मोर पंख लगाया जाता है.