scorecardresearch
 

टि्वंकल की बेटे को हिदायत- अक्षय की इस फिल्म जैसा कुछ मत बनाना

टि्वंकल खन्ना बतौर निर्माता अपनी फिल्म पैडमैन के कारण चर्चा में हैं. अक्षय कुमार इसमें लीड रोल में हैं. हाल ही में ट्विंकल ने बताया कि किस तरह वे अपने बेटे आरव से खुलकर बात करती हैं.

Advertisement
X
बेटे आरव के साथ टि्वंकल
बेटे आरव के साथ टि्वंकल

Advertisement

टि्वंकल खन्ना बतौर निर्माता अपनी फिल्म पैडमैन के कारण चर्चा में हैं. अक्षय कुमार इसमें लीड रोल में हैं. हाल ही में ट्विंकल ने बताया कि किस तरह वे अपने बेटे आरव से खुलकर बात करती हैं.

टि्वंकल खन्ना ने बताया कि एक बार आरव स्कूल के एक प्रोजेक्ट के लिए प्ले लिख रहा था. उसके पास दो आइडिया थे. मैंने उससे कहा, बेटा प्लीज एयरलिफ्ट बनाना, हाउसफुल नहीं. इसके बाद उसने काफी गंभीरता से लिखा. दोनों टू वे कम्युनिकेशन था, जैसा कि होना चाहिए. मेरे बच्चे मुझसे कह सकते हैं कि वे हमारे बारे में कैसा महसूस करते हैं.' बता दें कि हाउसफुल में अक्षय कुमार नजर आए हैं. इसका कंटेंट काफी बोल्ड माना जाता है.

ट्विंकल ने बताया- उनके किसिंग सीन पर बेटे आरव का रिएक्शन

टि्वंकल  का कहना है कि मेरे बच्चे बहुत शरारती हैं. वे मेरी फिल्मों के सीन्स निकालकर उसका मजाक बनाते हैं. वह फिल्म 'जान' (1996) के एक सीन को बार-बार चलाते हैं,  जिसमें मैं एक आदमी के सीने के आस-पास किस करती हूं. मेरे एक बर्थडे पर उसने कोलाज बनाया था'

Advertisement

 पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, 'मुझे अच्छा नहीं लगता कि मेरे बच्चे मेरी फिल्में देखें और मेरा बेटा तो बहुत शरारती है. वह 1996 में आई मेरी फिल्म जान की वह क्लिप बार-बार चलाता है जिसमें मैं एक किसिंग सीन कर रहीं हूं. उसने मेरे सीन का इतना मजाक बनाया कि मेरे एक बर्थडे पर तो उस सीन का बाकायदा कोलाज बनाया था.

CM विजय रुपाणी ने अक्षय कुमार के साथ देखी फिल्म पैडमैन

जब फिल्मों के सेट का कोई मजेदार किस्सा पूछा गया तो ट्विंकल ने बताया, 'मेरे एक को-ऐक्टर थे जिन्होंने शूट कैंसल कर दिया. उन्होंने अगले दिन मुझे यह बताने के लिए कॉल किया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है क्योंकि उनके गर्भाशय में दिक्कत है. मैं उसके बाद कुछ कहने की स्थिति में नहीं थी, सिर्फ हंसती रही.

Advertisement
Advertisement