बॉलीवुड एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे समय-समय पर अपनी और फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. ट्विंकल को व्यंग्यात्मक ह्यूमर के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे डरावने वाले पोज में दिख रही हैं.
ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को साझा करते हुए ट्विंकल ने लिखा, ''उम्मीद है कि आपको मेरी यह नई तस्वीर पसंद आएगी. यह बहुत दुर्लभ है कि फोटोग्राफर ने उस सार को कैप्चर किया है जो मेरी आत्मा कहना चाहती है. मैं उम्मीद करती हूं कि जब मैं मरूंगी तो इस तस्वीर को बड़े फैंसी फ्रेम में सजाया जाएगा और उसके चारों तरफ लोग फूलों की माला फेंक देंगे और मेरी प्रार्थना सभा में शामिल होंगे.'' इस तस्वीर को अभी तक 81 हजार लोगों ने लाइक किया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि ट्विकंल खन्ना अक्सर ऐसी तस्वीरें साझा कर पति अक्षय कुमार का मजाक उड़ाया करती है. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वे वोट चलाती नजर आ रही हैं और बगल में अक्षय कुमार बैठे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा था- ''एक ही पेज पर नहीं बल्कि अक्सर एक ही नाव में, भले ही मैं स्टीयरिंग व्हील पर हूं.''
गौरतलब है कि ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी के बाद एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था. वे आखिरी बार 'लव के लिए साला कुछ भी करेगा' में नजर आई थी. इन दिनों वे पूरी तरह से राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रही हैं. कई बुक लॉन्च हो चुके हैं और वे अखबारों के लिए आर्टिकल भी लिखती रहती हैं.