scorecardresearch
 

मरने के बाद क्यों ये फोटो फ्रेम करवाना चाहती हैं ट्विंकल खन्ना? वजह दिलचस्प

ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने लिखा, 'उम्मीद है कि आपको मेरी यह नई तस्वीर पसंद आएगी. यह बहुत दुर्लभ है.

Advertisement
X
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी के बाद एक्टिंग करना छोड़ दिया है.
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी के बाद एक्टिंग करना छोड़ दिया है.

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे समय-समय पर अपनी और फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. ट्विंकल को व्यंग्यात्मक ह्यूमर के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे डरावने वाले पोज में दिख रही हैं.

ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को साझा करते हुए ट्विंकल ने लिखा, ''उम्मीद है कि आपको मेरी यह नई तस्वीर पसंद आएगी. यह बहुत दुर्लभ है कि फोटोग्राफर ने उस सार को कैप्चर किया है जो मेरी आत्मा कहना चाहती है. मैं उम्मीद करती हूं कि जब मैं मरूंगी तो इस तस्वीर को बड़े फैंसी फ्रेम में सजाया जाएगा और उसके चारों तरफ लोग फूलों की माला फेंक देंगे और मेरी प्रार्थना सभा में शामिल होंगे.'' इस तस्वीर को अभी तक 81 हजार लोगों ने लाइक किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Hope you all appreciate my new photograph. It is a rare moment where the photographer has captured the essence of my soul so to speak. I hope that when I die, this is the picture they will enlarge, put into a fancy frame, throw rose garlands around and prop up at my prayer meeting:) #KeepOut

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

View this post on Instagram

Not on the same page but often in the same boat, well only if I am at the steering wheel :) #sundayshenanigans

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

View this post on Instagram

When you decide to embrace your name! #TwinklingAwayTonight Big hug for working your magic girls @malini_ramani @priyanka86 @anushkaskhanna

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

बता दें कि ट्विकंल खन्ना अक्सर ऐसी तस्वीरें साझा कर पति अक्षय कुमार का मजाक उड़ाया करती है. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वे वोट चलाती नजर आ रही हैं और बगल में अक्षय कुमार बैठे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा था- ''एक ही पेज पर नहीं बल्कि अक्सर एक ही नाव में, भले ही मैं स्टीयरिंग व्हील पर हूं.''

Advertisement

गौरतलब है कि ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी के बाद एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था. वे आखिरी बार 'लव के लिए साला कुछ भी करेगा' में नजर आई थी. इन दिनों वे पूरी तरह से राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रही हैं. कई बुक लॉन्च हो चुके हैं और वे अखबारों के लिए आर्टिकल भी लिखती रहती हैं.

Advertisement
Advertisement