ट्विंकल खन्ना ने हाल में अपनी प्यारी बेटी नितारा की एक क्यूट तस्वीर शेयर की और लिखा कि आने वाले समय में योग गुरु बाबा रामदेव को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. दरअसल, नन्ही नितारा अपनी मां के साथ योगा सीख रही है.
Baba Ramdev you have some tough competition coming your way as Baby Nitara learns all the moves #YogaFilledLife pic.twitter.com/N5iLqlMsHH
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 15, 2015
ट्विंकल खन्ना ने ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. इसमें ट्विंकल ने आसान कर रही हैं और बेटी उन्हें खुशी से देख और सीख रही है. उन्होंने अपने पोस्ट में नितारा के मासूम सवालों का भी जिक्र किया है.
Today the baby claimed that God is in the cupboard and I explained,'Nope that's just my Zara dress.' #FindingGod
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) March 30, 2015
इसके पहले अक्षय कुमार भी नितारा के पूछे जाने वाले सवालों के बारे में बता चुके हैं. अक्षय-ट्विंकल ने हाल ही में बेटी की तस्वीरें पोस्ट करनी शुरू की है, लेकिन ये वो तस्वीरें हैं, जिसमें नितारा का चेहरा नजर नहीं आता है.
Coming home 2 dis can alwys turn my day around. Best part,d lil 1s tricky qts def gone on her mother;) @mrsfunnybones pic.twitter.com/LWrALkGUq0
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 3, 2015
आपको बता दें कि कुछ समय पहले पहली बार नितारा की फोटो सबके सामने आई थी. नितारा का जन्म साल 2012 में हुआ है. अक्षय-ट्विंकल की शादी साल 2001 में हुई. इनका 13 साल का बेटा भी है, जिसका नाम आरव है.