scorecardresearch
 

ट्विंकल खन्ना को इस वजह से पसंद है गोवा...

ट्विंकल खन्ना को लिखना जितना पसंद है, उतना ही अपने परिवार के साथ देश-विदेश घूमना भी पसंद है. जानते हैं उनके फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन और उनके ट्रैवल प्लान्स के बारे में...

Advertisement
X
ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना

Advertisement

ट्विंकल खन्ना को हॉलीडे पर जाना खूब पसंद है. अक्सर वह अपने परिवार के साथ सैर-सपाटा करती नजर आ जाती हैं. इंडिया टुडे वुमेन मैगजीन से बात करते हुए ट्विंकल ने बताया कि उन्हें कहां जाना पसंद है और उनका ड्रीम डेस्टिनेशन क्या है.

यादगार हॉलीडे
सबसे अच्छा हॉलीडे हमने सेंट रेमी डी प्रोवेंस का प्लान किया था. यह साउथ फ्रांस का एक छोटा सा शहर है. उसके बाद हम एंटीबेस भी गए थे.

हॉलीडे पर जाने का निर्णय कौन लेता है
हम वोट के आधार पर यह तय करते हैं कि हमें कहां जाना है. हालांकि मेरी बेटी वोट का हिस्सा नहीं होती क्योंकि वो बहुत छोटी है और किन्हीं कारणों से वो कहती रहती है कि हम चेन्नई कब वापस जा रहे हैं.

बीच या पहाड़
ट्विंकल को बीच पर जाना ज्यादा पसंद है. वो कहती हैं कि बच्चों की वजह से बीच पर जाना आसान होता है.

Advertisement

सबसे अच्छा खाना कहां खाया है
चीन के एक छोटे से शहर में मैं एक ट्रेड फेयर में गई थी. मैंने चिकन समझ कर एक पैकेट खरीदा था लेकिन वो चिकन की टांग थी.

अंतिम हॉलीडे
अंतिम हॉलीडे साउथ अफीक्रा का केपटाउन था.

ड्रीम डेस्टीनेशन
मेरा कोई ड्रीम डेस्टीनेशन नहीं है लेकिन मैं गोवा में सेटल होना चाहती हूं. मैं पीली स्कूटी में वहां घूमना चाहती हूं और आठ दिनों तक अपने बालों में कंघी नहीं करना चाहती.

कितना ट्रैवल करती हैं
ट्विंकल कहती हैं कि आजकल हम ज्यादा ट्रेवल करने लगे हैं. हर दो-तीन महीने पर हम घूमने निकल जाते हैं.

Advertisement
Advertisement