scorecardresearch
 

ट्विंकल फिर बनेंगी हिरोइन

कभी अपनी बीवी ट्विंकल को परदे से दूर रखने की बात कहने वाले अक्षय कुमार अब उनके साथ फरहा खान की फिल्म तीसमार खां में आने के लिए राजी हो गए हैं.

Advertisement
X

कभी अपनी बीवी ट्विंकल को परदे से दूर रखने की बात कहने वाले अक्षय कुमार अब उनके साथ फरहा खान की फिल्म तीसमार खां में आने के लिए राजी हो गए हैं.

Advertisement

मगर वे अपनी बात से पलटे कैसे, यह उन लोगों के लिए रहस्यमय मामला नहीं है, क्योंकि कुछ अरसा पहले प्रोड्यूसर बनने की बात पर भड़क जाने वाले अक्षय यही कहा करते थे कि क्या मुझे खुश

रहने का हक नहीं है.

मगर वे कुछ समय बाद बाकायदा निर्माता बने और उन्हें यह बात याद तक नहीं.

वैसे, उनके एक दोस्त ने इस बात को भी उनकी और शाहरुख खान की अदावत से जोड़ लिया, आखिर जब शाहरुख अपनी बीवी गौरी के साथ एड फिल्म में आ सकते हैं तो वे (अक्षय) ऐसा क्यों नहीं कर सकते.

Advertisement
Advertisement