scorecardresearch
 

नहीं हुआ है विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का ब्रेकअप?

विराट-अनुष्का की लव स्टारी में आया नया ट्विटस्ट, नहीं हुआ है इस जोड़ी का कोई ब्रे‍कअप.

Advertisement
X

Advertisement

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ब्रेकअप की खबरों ने दोनों के फैन्स के दिलों को आहत किया. अनुष्का-विराट के ब्रेकअप की खबर के बाद से ही इसकी वजहों पर कई खबरें आ चुकी हैं. लेकिन फिलहाल इस कपल के ब्रेकअप से जुड़ी जो खबर आ रही है वो वाकई ही हैरान करने वाली है.

खबर है कि अनुष्का-विराट का ब्रेकअप हुआ ही नहीं था. इस कपल से जुड़े एक सूत्र ने अंग्रेजी अखबार TOI को बताया, 'अनुष्का और विराट में कोई ब्रेकअप नहीं हुआ. अपने-अपने प्रोफेशन में अधि‍क व्यस्त होने के कारण दोनों ने कुछ समय के लिए एक दूसरे से दूर रहने का फैसला लिया था. इन दिनों सलमान की फिल्म 'सुल्तान' के लिए कड़ी मेहनत कर रही अनुष्का का शेड्यूल उन्हें मानसिक और शारिरिक दोनों रूप से थकाने वाला है और वहीं दूसरी ओर विराट भी अपने क्रिकेट शेड्यूल के चलते व्यस्त हैं इसलिए दोनों ने कुछ समय तक अलग रहने का फैसला लिया है.'

Advertisement

इसके अलावा कुछ दिन पहले ही जब विराट को उनके टी20 मैच में 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया था तब अनुष्का ने विराट को फोन कर उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी. सूत्रों की मानें तो दोनों में देर रात तक फोन पर बात होती रही. यही नहीं हाल ही में विराट ने भी टी20 मैच में भारत की जीत के चलते अनुष्का पर जोक्स जारी करने वालों को इंस्टाग्राम पर मुंह तोड़ जवाब दिया था.

खैर दोनों दिग्गजों का एक दूसरे के लिए इस अंदाज में पेश आना वाकई इस बात को कहीं ना कहीं साबित करता है कि इस कपल में सब कुछ ठीक चल रहा है. अगर यह बात सच निकली कि अनुष्का-विराट के रिश्ते में ब्रेकअप जैसी कोई बात नहीं है तो उनके फैन्स के बीच यह बात जानकर यकीनन खुशी की लहर दौड़ जाएगी.

Advertisement
Advertisement