ट्विटर सनसनी और फिल्म कामसूत्र 3डी की एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का एक म्यूजिक वीडियो चर्चा में है. इसका टाइटल है बैड गर्ल. इसमें शर्लिन हिंदी-इंग्लिश के मिक्स्ड रैप पर थिरकती और एक्ट करती नजर आ रही हैं.शर्लिन पिछले कई दिनों से बोल्ड तस्वीरों के साथ बैड गर्ल को प्रमोट कर रही थीं. मगर 23 दिसंबर को रिलीज हुए इस वीडियो को अब तक सिर्फ 10 हजार लोगों ने ही देखा है.
शर्लिन की फिल्म कामसूत्र 3डी को कान में दिखाना चाहते हैं निर्देशक
शर्लिन चोपड़ा का असली नाम मोना चोपड़ा है. उनकी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद शहर में हुई. वहीं पर एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद वह लाइमलाइट में आईं.
बाथरूम एक्ट के सहारे मशहूर होना चाहती हैं शर्लिन
शर्लिन करियर के शुरुआती दौर में टाइम पास, रेड स्वस्तिक और गेम जैसी फिल्मों में छोटे रोल में नजर आईं.उनको चर्चे मिले यशराज बैनर की फिल्म दिल बोले हड़िप्पा में कैमियो रोल में.शर्लिन रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
शर्लिन चोपड़ा की नई ट्रिक. घोड़े संग पोज और पोल डांस
शर्लिन को चर्चित अमेरिकी मैगजीन प्ले बॉय के लिए भी फोटोशूट करने को मिला. हालांकि शर्लिन का दावा था कि वह इसके कवर पर आने वाली पहली भारतीय होंगी. मगर यह कवर अभी तक आया नहीं है. इसकी कुछ तस्वीरें जरूर साइबर मीडिया में सर्कुलेट हुई हैं.
शर्लिन की 2009 के बाद से कोई फिल्म नहीं आई है. मगर उनकी फिल्म कामसूत्र 3डी अगले साल रिलीज होने को है. इसके ट्रेलर में शर्लिन अपने जाने पहचाने अंदाज में नजर आ रही हैं.
कम फिल्में करने के बावजूद शर्लिन ट्विटर पर अपनी तस्वीरों, टॉपिक्स और बयानों के जरिए चर्चा में रहती हैं.
देखें शर्लिन का वीडियो सॉन्ग बैड गर्ल