हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुसाइड अटैक की धमकी को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली पाकिस्तानी पॉप सिंगर रबी पीरजादा एक बार फिर चर्चा में हैं. रबी की न्यूड फोटोज और वीडियो लीक होने के बाद ट्विटर पर उनकी फोटोज और वीडियो को ना फैलाने की रिक्वेस्ट वायरल हो रहा है.
दरअसल, हाल ही में रबी पीरजादा की न्यूड फोटोज समेत दो वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. अब ट्विटर रबी के सपोर्ट में आया है. कई लोग रबी की न्यूड फोटोज और वीडियो ना शेयर करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग रबी के साथ हुए इस घटना के पीछे अपनी-अपनी वजह बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'गफूर को आइटम सॉन्ग के खिलाफ बोलने पर जब रबी ने उनकी आलोचना की, उसके बाद से ही ये वीडियो लीक हुए हैं.'
she criticized asif ghafoor and her pictures and videos got leaked after 1 hours
— Maaz Siddiqui (@m_siddiq7) November 1, 2019
एक यूजर ने लिखा, 'गफूर और इमरान की आलोचना करने के बाद किसी ने रबी की न्यूड वीडियो लीक कर दी.'
Someone leaked nude video of Rabi Pirzada after she criticized Ghafoor and Imran
— Muhammad Ali (@kingofmargalla) November 1, 2019
एक यूजर ने इसे पाकिस्तानी आर्मी जनरल को बदनाम करने की साजिश बताई. यूजर ने लिखा, 'कुछ लोग रबी पीरजादा के ट्वीट को वायरल कर पाकिस्तान के DGISPR और पाकिस्तानी आर्मी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. किसी की भी साजिश पर विश्वास ना करें और रबी पीरजादा के साथ एक साथ खड़े हों. और #rabipirzada के वीडियो या फोटो शेयर ना करें.'
Rabi Pirzada’s video spread by her ex boyfriend. He had her iCloud password.
Please don’t share this video. We should not spread private things of anyone just for few RTs And Likes.
#RabiPirzada pic.twitter.com/qYv0MUS3zU
— Pakeeza Khan (@Pakeezakhan_) November 1, 2019
Are u serious right now ? Her BF leaked that vidoes. Some Musa Khan guy on insta + that videos are recorded by herself . So many other ppl also critised ISPR & rightly so for that BS where are their videos ? & Rabi didn't even say a fraction of what most ppl say on daily basis .
— Draumatrauma2 (@draumatrauma2) November 1, 2019
Please don't share video and picture of rabi pirzada#RabiPirzada #Rabi
— Haseeb mirza (@haseebmirza56) November 1, 2019
वहीं कुछ लोग इस घटना को रबी के एक्स बॉयफ्रेंड के साथ भी जोड़ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'रबी पीरजादा के एक्स बॉयफ्रेंड ने यह वीडियो फैलाई है. उसके पास रबी का आईक्लाउड पासवर्ड था. प्लीज इस वीडियो को शेयर ना करें. हमें किसी की प्राइवेट चीजों को इस तरह महज कुछ लाइक्स के लिए नहीं फैलाना चाहिए.'
पाकिस्तानी सिंगर रबी पीरजादा अब बनी 'फिदायीन', फिर निशाने पर पीएम मोदी
एक यूजर ने लिखा, 'कई महिलाएं रबी पीरजादा से कहीं ज्यादा गफूर और उनके संस्थान की हर रोज आलोचना करती हैं और उनके वीडियोज भी लीक नहीं होते. मुझे नहीं लगता कि इसका रबी के आइटम सॉन्ग से कोई लेना-देना है.'
Countless women criticise him and his institution on a daily basis and much severely than Rabi Peerzada...their videos don't get leaked. I don't think this has anything to do with her tweets calling an item song in an ISPR movie shameless.
Correlation =/= Causation https://t.co/y45IEVtZMS
— SobaN (@sob4n) November 1, 2019
कई लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तानी आर्मी प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के साथ बहस के बाद रबी की नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं.
पिछले दिनों रबी पीरजादा ने ट्विटर पर कई सारे अजगर और मगरमच्छ के साथ एक वीडियो पोस्ट की थी. इस पोस्ट के जरिए रबी ने कहा था कि ये सारे रेपटाइल्स इंडिया (कश्मीर) खासकर पीएम मोदी के लिए तैयार हैं.