अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना और लेखक चेतन भगत के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है. ये सब कुछ ट्विंकल के एक फॉलोवर के कारण हुआ जिसने इन दो शख्सियतों की तुलना कर डाली.
दरअसल, ट्विंकल खन्ना इनदिनों अपने आर्टिकल के लिए चर्चा में हैं. उनकी लिखने की शैली की काफी तारीफें हो रही हैं. ऐसे में उनके एक प्रशंसक ने ट्वीट ने कर कहा, 'आप बहुत अच्छा लिखती हैं. आपको अपना नाम बदलकर चैताली भगत रखने की कोई जरूरत नहीं.' इस पर ट्विंकल ने जवाब दिया, 'बदलना ही पड़ेगा, क्योंकि उन्हें तो 'नच बलिए' जज करने का काम मिलता है जबकि मेरे फ्लोर पर तो बस कुत्ता उलटी या पॉटी करता है, उसी को जज कर पाने का मौका मिलता है, जिंदगी ऐसी ही है.'
I do!He gets to judge NachBaliye and i get to judge if that gross thing on my floor is dog puke or
poop #SuchIsLife https://t.co/glVOtvREii
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 27, 2015
इस ट्वीट को देखते ही चेतन भगत के भीतर का राइटर गया और उन्होंने जवाब दिया, 'वैसे मुझे लगता है तुम्हारे काम में ज्यादा चैलेंज है, कैसे जज कर पाती हो दोनों गन्दी चीजों में,
जरा बताओ?
well, i'd say u have the bigger challenge girl..btw, how do u tell the difference between the
two anyway? https://t.co/F2GhJvI3dA
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) April 27, 2015
फिर इस सवाल का जवाब ट्विंकल ने और खास तरीके से दिया, 'जिंदगी बड़ी छोटी है, आप बड़े लकी हो की इतनी छोटी सी जिंदगी में आपको अलग अलग तरह के काम करने को मिल
गए हैं , आपको इस विषय पर एक बेस्टसेलर लिखनी चाहिए.'
it's a short life-if lucky enough 2 get opportunities to do diverse things then one should @chetan_bhagat write a bestseller abt it too :)
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 27, 2015
इस ट्वीट को पढ़कर चेतन भन्ना गए, और जवाब दे डाला, 'वाह, क्या बात कही , YOLO (यू ओनली लिव वन्स ), जिंदगी एक बार ही मिलती है, लेकिन मैं क्या करूं किसी ने मुझे
'बरसात' या 'बादशाह' ऑफर नहीं की, वरना तुम जानती ही हो...'
u nailed it..it is YOLO..nobody offered me barsaat, or baadshah..else u know.. https://t.co/D6lFopxD4k
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) April 27, 2015
एक्टिंग के बारे में जैसे ही चेतन ने ट्विंकल पर हमला किया, ट्विंकल ने जवाब दे डाला, 'वाकई अगर आपकी हाइट कुछ लम्बी होती, सिर पर बाल ज्यादा होते तो आपको बॉबी देओल का
रोल मिल जाता या फिर ज्यादा कूल होते तो आज शाहरुख खान बेरोजगार होता.'
Well if u were taller,had more hair u could have got bobbydeol's role&if were way
cooler,than Srk would be jobless:) https://t.co/LZFAgdX4PC
— Twinkle Khanna
(@mrsfunnybones) April 27, 2015
इसके आगे चेतन भगत ने कुछ नहीं कहा. इसके बाद ट्विंकल ने आखिरी ट्वीट किया, 'इस लड़ाई का एक फायदा हुआ मुझे, मेरे कुछ और फॉलोवरर बढ़ गए.'
Thanks to this'War'I have thousands of new followers,so for them-here is my fav
column abt slightly more imp things:) http://t.co/a2P6fcJUiS
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones)
April 28, 2015