पूर्व क्रिकेटर-राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू को द कपिल शर्मा शो से बाहर निकाल दिया गया. शो में अब उनकी जगह अब अर्चना पूरन सिंह दिखाई देंगी. सोनी टीवी ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर भी की है. लेकिन, टीवी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि सिद्धू को वास्तव में शो से बाहर निकाला गया है या फिर कुछ एपिसोड के लिए अर्चना के साथ टाइअप किया गया है. इस बात को लेकर ट्विटर पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की. लोग ट्विटर अनसब्सक्राइब सोनी टीवी की मुहिम चला रहे हैं.
ट्विटर पर लोगों ने लिखा- अगर चैनल सिद्धू को लेकर ऑफिशिएल जानकारी नहीं देता है तो वह चैनल को अनसब्सक्राइब कर देंगे और एप को भी फोन से डिलीट देंगे. एक यूजर ने लिखा- जब तक ऑफिशियली नहीं बताओगे तब तक तुम्हारे चैनल को अनसब्सक्राइब कर देंगे. दूसरे यूजर ने लिखा- अगर सिद्धू आपके शो में बने रहेंगे तो हम आपके चैनल का बायकॉट करेंगे.
तीसरे यूजर ने सोनी टीवी के पोस्ट पर रिप्लाई किया- जब तक सोनी टीवी यह न बता दे कि उसने सिद्धू को शो से बाहर निकाल दिया है तब चैनल को इस चैनल को अनसब्सक्राइब करें और सोनी लिव एप को भी डिलीट करें. इसी तरह कई ट्विटर यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया.
जब तक ऑफिसियली बताओगे नही तब तक लोग तुम्हारे चेनल को अनसब्सक्राइब करना बंद नही करेंगे #UnsubscribeSonyTV
— बृज यादव (@yadavbrajkishor) February 17, 2019
Not yet official confirmation....this may be only for this Sunday ...so don't subscribe it till official confirmation ...
— #VandeMaatram (@mwh_Pramod) February 17, 2019
If sidhu still remains on your show, we will be boycotting your channel by unsubscribing @SonyTV . We will make sure others will join us too. #UnsubscribeSonyTV
— Zunera Bibi Aslam (@BibiZunera) February 15, 2019
सिद्धू के किस बयान पर मचा है बवाल
पूर्व क्रिकेटर-राजनेता सिद्धू ने मीडिया से बातचीत में कहा था, ''क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है?' ये एक बेहद कायराना हमला था. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हिंसा को किसी भी तरीके से जायज नहीं ठहराया जा सकता. जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें इसकी सजा मिलनी ही चाहिए.'' उनके इस बयान पर लोगों ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्हें कपिल शर्मा से बाहर निकलाने की मांग भी रखी.