scorecardresearch
 

'मिस टनकपुर'..और 'इश्क के परिंदे' यूपी में टैक्स फ्री

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार दो और हिन्दी फीचर फिल्मों 'मिस टनकपुर हाजिर हों' और 'इश्क के परिंदे' को राज्य में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है.

Advertisement
X
फिल्म 'इश्क के परिंदे' और 'मिस टनकरपुर हाजिर हो'
फिल्म 'इश्क के परिंदे' और 'मिस टनकरपुर हाजिर हो'

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार दो और हिन्दी फीचर फिल्मों 'मिस टनकपुर हाजिर हों' और 'इश्क के परिंदे' को राज्य में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है.

Advertisement

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह निर्णय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया. प्रवक्ता ने बताया कि 'मिस टनकपुर' के निर्माता ने सूचित किया था कि उस फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तर प्रदेश में की गई है और इसके 90 प्रतिशत कलाकार भी इसी प्रदेश के है. फिल्म के जरिए भ्रष्टाचार और समाज में फैले अंधविश्वास तथा अन्य बुराईयों को लक्ष्य करके व्यंग्य किया गया है.

उन्होंने बताया कि इसी तरह इश्क के परिंदे की भी अधिकांश शूटिंग लखनऊ में हुई है और ज्यादातर कलाकार भी उत्तर प्रदेश के ही हैं. मुख्यमंत्री ने अभी कल ही कहा था कि सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' भी राज्य में टैक्स फ्री की जाएगी.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement