एक्ट्रेस रिचा चड्ढा के साथ क्रिसमस पार्टी के दौरान दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ की खबर हाल ही में चर्चा में है. बताया जा रहा है कि रिचा ने उनके साथ बदतमीजी करने वाले दो पुरुषों को जबर्दस्त झाड़ लगाई है.
उनका कहना है कि सभी महिलाओं को ऐसी स्थिति में आवाज उठानी चाहिए.दिल्ली की रहने वाली रिचा हाल ही में एक क्रिसमस पार्टी में अपने दोस्तों के साथ मौजूद थीं. पार्टी में कुछ देर बाद दो शख्स आए और उन्होंने रिचा का पीछा करना और उन पर अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिया.
रिचा पार्टी में कोई हंगामा नहीं चाहती थीं , इसलिए शुरुआत में चुप रहीं. वह तब भड़क उठीं, जब उन दोनों में से एक ने बिना उनकी इजाजत के बगल में खड़े होकर एक फोटो खींची. गुस्से से रिचा ने उन दोनों को जबर्दस्त फटकार लगाई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी को मामला संभालना पड़ गया.
रिचा इस घटना से बेहद दुखीं थी. उन्होंने एक बयान में कहा, 'मेरे खयाल से लोग मशहूर हस्ती और सार्वजनिक संपत्ति के बीच का अंतर भूल गए हैं. मेरे खयाल से हर एक इंसान को ऐसे घटिया व्यवहार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.'
इनपुट:IANS