scorecardresearch
 

रिचा चड्ढा से पार्टी में दो लोगों ने की छेड़छाड़ की कोशिश

एक्‍ट्रेस रिचा चड्ढा के साथ क्रिसमस पार्टी के दौरान दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ की खबर हाल ही में चर्चा में है. बताया जा रहा है कि रि‍चा ने उनके साथ बदतमीजी करने वाले दो पुरुषों को जबर्दस्त झाड़ लगाई है.

Advertisement
X
Richa Chadda
19
Richa Chadda

एक्‍ट्रेस रिचा चड्ढा के साथ क्रिसमस पार्टी के दौरान दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ की खबर हाल ही में चर्चा में है. बताया जा रहा है कि रि‍चा ने उनके साथ बदतमीजी करने वाले दो पुरुषों को जबर्दस्त झाड़ लगाई है.

Advertisement

उनका कहना है कि सभी महिलाओं को ऐसी स्थिति में आवाज उठानी चाहिए.दिल्ली की रहने वाली रिचा हाल ही में एक क्रिसमस पार्टी में अपने दोस्तों के साथ मौजूद थीं. पार्टी में कुछ देर बाद दो शख्‍स आए और उन्‍होंने रिचा का पीछा करना और उन पर अश्‍लील कमेंट करना शुरू कर दि‍या.

रिचा पार्टी में कोई हंगामा नहीं चाहती थीं , इसलिए शुरुआत में चुप रहीं. वह तब भड़क उठीं, जब उन दोनों में से एक ने बिना उनकी इजाजत के बगल में खड़े होकर एक फोटो खींची. गुस्से से रिचा ने उन दोनों को जबर्दस्त फटकार लगाई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी को मामला संभालना पड़ गया.

रिचा इस घटना से बेहद दुखीं थी. उन्होंने एक बयान में कहा, 'मेरे खयाल से लोग मशहूर हस्ती और सार्वजनिक संपत्ति के बीच का अंतर भूल गए हैं. मेरे खयाल से हर एक इंसान को ऐसे घटिया व्‍यवहार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.'

इनपुट:IANS

Advertisement
Advertisement