दो महीने का अरशद वारसी और अमित साध का याराना
अरशद वारसी और अमित साध डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म 'गुड्डू रंगीला' में जबरदस्त कैमिस्ट्री के लिए दोनों को एक साथ रहना पड़ा. ताकि परदे पर भाइयों जैसे नजर आ सकें.
X
- नई दिल्ली,
- 23 जून 2015,
- (अपडेटेड 23 जून 2015, 5:35 PM IST)
अरशद वारसी और अमित साध डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म 'गुड्डू रंगीला' में जबरदस्त कैमिस्ट्री के लिए दोनों को एक साथ रहना पड़ा. ताकि परदे पर भाइयों जैसे नजर आ सकें.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर ने अपनी टीम से कह रखा था कि अगर दोनों में से एक भी रिहर्सल में मौजूद न हो तो सेशन को कैंसल कर दिया जाए. फिल्म में दोनों जिगरी दोस्तों के किरदार में हैं, इसलिए उन दोनों के साथ एक साथ रिहर्सल करने पर जोर दिया गया.
सुभाष कहते हैं, 'गुड्डू रंगीला' पूरी तरह से दोस्तों के एक साथ रहने की कहानी है. गुड्डू और रंगीला के लिए इस तरह की बॉन्डिंग जरूरी है. मैंने दोनों से कहा कि वे एक साथ समय गुजारें, मौज-मस्ती करे, साथ समय गुजारें और तो और वे हिमाचल में एक साथ
बाइक राइड पर भी गए.'
'
गुड्डू रंगीला ' में अरशद वारसी, अमित साध दो अपराधियों के किरदार में हैं जो
ऑर्केस्ट्रा पार्टी चलाते हैं. वे विलेन रोनित रॉय से पंगा ले लेते हैं और फिर उनकी जिंदगी की वाट लग जाती है. फिल्म 3 जुलाई को रिलीज हो रही है.