scorecardresearch
 

फिजियोथेरेपिस्ट मिली की बदमाशियों के साथ 'खूबसूरत' का ट्रेलर आया

चुलबुली सी फिजियोथेरेपिस्ट के रॉयल रोमांस की झलक के साथ हासिर है फिल्म 'खूबसूरत' का ट्रेलर.

Advertisement
X
film khoobsurat poster
film khoobsurat poster

चुलबुली सी फिजियोथेरेपिस्ट के रॉयल रोमांस की झलक के साथ हाजिर है फिल्म 'खूबसूरत' का ट्रेलर. एक शाही परिवार में, जहां सांसें भी तहजीब से ली जाती हैं, वहां मिली जैसी शख्सियत किस तरह अपना रंग जमाती है इसकी एक बानगी ट्रेलर में दिख रही है.
देखिए फिल्म 'खूबसूरत' का मजेदार ट्रेलर

Advertisement


इससे पहले फिल्म के दो पोस्टर भी रिलीज किए गए थे जो फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में काफी कुछ क्लू दे चुके हैं. पहले पोस्टर में सोनम कपूर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. उनके साथ एक तरफ फवाद खान का 'शाही' परिवार नजर आ रहा है. दूसरी तरफ सोनम कपूर की फैमिली है. फवाद खान जहां फॉर्मल कपड़ों में हैं, तो वहीं सोनम कपूर फंकी लुक में नजर आ रही हैं.

फिल्म के दूसरे पोस्टर में सोनम कपूर डिजनी की किसी परी की तरह क्यूट लग रही हैं. फिल्म की यह लीड जोड़ी बिलकुल रोमांटिक मूड में नजर आ रही है.

यह फिल्म हृषिकेश मुखर्जी की 1980 में आई फिल्म 'खूबसूरत' का रीमेक है. इस फिल्म में रेखा और राकेश रोशन लीड रोल में थे. नए 'खूबसूरत' में सोनम कपूर एक शाही परिवार की जिंदगी में भूचाल ला देती हैं. फिल्म में किरण खेर, रत्ना पाठक शाह और आमिर रजा हुसैन ने भी काम किया है.

Advertisement

फिल्म 'खूबसूरत' को डिजनी इंडिया और अनिल कपूर फिल्म कंपनी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. शशांक घोष के निर्देशन में बनी यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement