scorecardresearch
 

आलिया और अर्जुन की 'टू स्टेट्स' का ट्रेलर लॉ‍न्‍च, चेतन भगत के उपन्‍यास पर आधारित है फिल्‍म

चेतन भगत के उपन्‍यास 2 स्टेट्स पर आधारित फिल्म '2 स्टेट्स' का ट्रेलर यू-ट्यूब पर लॉन्‍च कर दिया गया है. फिल्म का पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है.

Advertisement
X
फिल्म 'टू स्टेट्स' का पोस्टर
फिल्म 'टू स्टेट्स' का पोस्टर

चेतन भगत के उपन्‍यास 2 स्टेट्स पर आधारित फिल्म '2 स्टेट्स' का ट्रेलर यू-ट्यूब पर लॉन्‍च कर दिया गया है. फिल्म का पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है.
फिल्म में आईआईएम कैंपस की लव स्टोरी दिखाई गई है. फिल्म की कहानी एक पंजाबी लड़के की है, जिसे तमिल लड़की से प्यार हो जाता है और फिर शुरू होता है दो राज्यों के अलग-अलग कल्चर का टकराव.

Advertisement

फिल्म को अभिषेक वर्मा ने डाइरेक्ट किया है और प्रोड्यूस किया है करण जौहर ने. फिल्म में मुख्य भूमिका आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर ने निभाई है.

इस फिल्म के प्रचार के लिए कई अनोखे पब्लिसिटी स्‍टंट्स भी किए जा रहे हैं. बीते दिनों कुछ दिनों से फिल्म के दोनों किरदार कृष और अनन्या की सगाई के कार्ड को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ऑनलाइन बांटा जा रहा है. जिसमें लोगों को सगाई में आने के लिए इनवाइट भी किया जा रहा है. इसी प्रमोशन के तहत फिल्म की हिरोइन आलिया भट्ट ने भी ट्वीट कर 'आई एम गेटिंग इंगेज्ड' लिखा था.

ऐसे अनोखे पब्लिस्टी स्टंट से इस फिल्म को कितना फायदा मिलेगा ये तो 18 मार्च को रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा.

Advertisement
Advertisement