scorecardresearch
 

‘विश्‍वरूपम’ के प्रदर्शन पर रोक, मामला कोर्ट पहुंचा

कमल हासन की फिल्‍म ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर तमिलनाडु सरकार ने रोक लगा दी है. कुछ मुस्लिम संगठनों के कड़े विरोध प्रदर्शन के बाद तमिलनाडु सरकार ने इस फिल्‍म पर रोक लगाने का फैसला किया.

Advertisement
X

कमल हसन की आने वाली फिल्म 'विश्वरूपम' को लेकर मामला गर्माता जा रहा है. एक समुदाय के विरोध के बाद तमिलनाड़ु में फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है.

Advertisement

इस रोक के विरोध में कमल हसन ने मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया है. उनकी याचिका पर दोपहर बाद सुनवाई होनी है. विश्वरूपम को लेकर कमल हसन ने गुरुवार को सफाई भी दी है. उन्होंने बाकायदा एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि इस फिल्म के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है. यह किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है.

गौरतलब है कि विश्वरूपम कमल हसन का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. इसे एक साथ हिन्दी, तमिल और तेलुगू में बनाया गया है.

इससे पहले, कमल हासन की फिल्‍म ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर तमिलनाडु सरकार ने रोक लगा दी. कुछ मुस्लिम संगठनों के कड़े विरोध प्रदर्शन के बाद तमिलनाडु सरकार ने इस फिल्‍म पर रोक लगाने का फैसला किया.

‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर रोक बुधवार रात को लगाई गई. मुस्लिम संगठन फिल्म में कथित तौर पर अपने समुदाय को गलत रूप में पेश करने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. मुस्लिम संगठनों का कहना है कि यह फिल्म सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुंचा सकती है.

Advertisement

दूसरी ओर, अभिनेता व निर्देशक कमल हसन अपनी फिल्म ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर प्रतिबंध के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के ‘सांस्कृतिक आतंकवाद’ पर रोक लगानी चाहिए.

तमिलनाडु सरकार ने ने संबंधित जिलाधिकारियों से कहा है कि वे कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जरूरी कानूनी प्रावधान लागू करें. बहरहाल, फिल्‍म के प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने का मसला तूल पकड़ता जा रहा है.

Advertisement
Advertisement