scorecardresearch
 

GOT के टीरियन लैनिस्टर जैसा दिखता है ये एक्टर, भारत फिल्म में आएगा नजर

पॉपुलर टीवी शो गेम ऑफ थ्रोन्स को दुनियाभर के लोग पसंद करते हैं. इस शो में एक्टर पीटर डिंकलेज ने टीरियन लैनिस्टर का किरदार निभाया है. कुछ समय पहले पाकिस्तान का एक शख्स पीटर जैसी शक्ल और कदकाठी होने की वजह से चर्चा में आया था.

Advertisement
X
तारिक मीर और पीटर डिंकलेज
तारिक मीर और पीटर डिंकलेज

Advertisement

पॉपुलर टीवी शो गेम ऑफ थ्रोन्स को दुनियाभर के लोग पसंद करते हैं. इस शो में एक्टर पीटर डिंकलेज ने टीरियन लैनिस्टर का किरदार निभाया है. कुछ समय पहले पाकिस्तान का एक शख्स पीटर जैसी शक्ल और कदकाठी होने की वजह से चर्चा में आया था. वहीं अब इंडिया में भी एक ऐसा व्यक्ति का पता चला है जो बिल्कुल पीटर डिंकलेज की तरह दिखता है. इसका नाम है तारिक मीर. सबसे खास बात यह है कि यह सलमान खान की फिल्म भारत का हिस्सा भी है.

एक रिपोर्ट के अनुसार तारिक का फिल्म में छोटा सा अपीयरेंस होगा. वे सर्कस आर्टिस्ट का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. तारिक मीर तब लाइमलाइट में आए जब सलमान के स्टाइलिस्ट ने उनके साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. बताया जाता है कि सेट पर उन्हें पहली बार देखकर सब चौंक गए थे. सभी उन्हें गेम ऑफ थ्रोन्स का पीटर डिंकलेज समझ रहे थे.

Advertisement

View this post on Instagram

#tariqmir the sets of #salmankhan #Bharat with designer #ashleyrebello .the swipe also features the ad of @cheetay.pk featuring waiter #rozikhan #peterdinklage #gameofthrones

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

View this post on Instagram

This Eid... Ishq meetha hai... #ChashniTeaser @bharat_thefilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @vishaldadlani @shekharravjiani #AbhijeetSrivastava @vaibhavi.merchant @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

Har muskurate chehare ke peeche dard chupa hota hai aur wahi dard aapko zinda rakhta hai! 💪🏻 #BharatKaVaada @bharat_thefilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

बताते चलें कि सलमान की भारत फिल्म 5 जून को रिलीज हो रही है. इसमें सलमान के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. फिल्म में सलमान भारत का किरदार निभा रहे हैं. इसमें उनके 18 साल से लेकर 70 साल के किरदार को दिखाया जाएगा. फिल्म में सलमान-कटरीना के अलावा सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है.

Advertisement

इसके अलावा सलमान मुंबई में दबंग 3 की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार सुदीप विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने फिल्म की टीम को जॉइन कर लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन सुदीप ने सलमान के साथ एक्शन सीक्वेंस शूट किया है.

Advertisement
Advertisement