एक्ट्रेस बिपाशा बसु की आने वाली रोमांचक फिल्म ‘क्रीचर 3डी’ को क्रेंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने UA सर्टिफिकेट दिया है. यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है और इसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है. बिपाशा का कहना है, उन्हें खुशी है कि बच्चे भी अपने माता-पिता के साथ फिल्म का आनंद ले सकेंगे.
बिपाशा ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘फिल्म ‘क्रीचर थ्री डी’ को UA सर्टिफिकेट मिला है. बच्चे अपने माता-पिता के साथ फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं..’ इस फिल्म से पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास नकवी बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी.
#creature3d UA certification! Children can watch it under parental supervision! They are going to… http://t.co/KiJgPASHc3
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) September 6, 2014