scorecardresearch
 

शकुंतला देवी में शो उड़ान की 'चकोर' निभाएगी विद्या बालन के बचपन का किरदार

फिल्म शकुंतला देवी में विद्या बालन शकुंतला देवी के किरदार में होंगी. फिल्म में उनके पति के किरदार में बंगाली एक्टर जीशु सेनगुप्ता होंगे.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

Advertisement

बीते दिनों खबरें आई थी कि टीवी शो उड़ान में चकोर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस स्पंदन चतुर्वेदी एसएस राजामौली की फिल्म RRR में नजर आएंगी. इस फिल्म में वो आलिया भट्ट के बचपन का किरदार निभाएंगी. अब खबर हैं कि स्पंदन को एक और बड़ी फिल्म मिल गई है.

स्पॉटबॉय वेबसाइट ने सोर्स के हवाले से लिखा है कि स्पंदन, विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी की फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में स्पंदन, विद्या के बचपन के किरदार में होंगी. इस साल स्पंदन के पास दो फिल्मी प्रोजेक्ट हैं. इन दिनों वो हैदराबाद में आलिया की फिल्म के लिए शूटिंग कर रही हैं और विद्या की शकुंतला देवी के लिए वो पहले ही शूटिंग कर चुकी हैं.

अमिताभ-अजय संग काम कर चुका ये भोजपुरी स्टार आज है राजनीति का बड़ा नाम

Advertisement

View this post on Instagram

2020 💝

A post shared by Spandan Chaturvedi (@spandan.chaturvedi) on

इन टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं स्पंदन

बता दें कि स्पंदन टीवी की मोस्ट पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट हैं. वो एक वीर की अरदास वीरा, मधुबाला-एक इश्क एक जुनून, उड़ान और झलक दिखलाजा 9 जैसे शोज कर चुकी हैं.

फिल्म शकुंतला देवी- ह्यूमन कंप्यूटर की बात करें तो विद्या बालन फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में उनके पति के किरदार में बंगाली एक्टर जीशु सेनगुप्ता होंगे.

जयकिशन काकूभाई कैसे बने 'जैकी श्रॉफ', ये है पूरी कहानी

भारतीय लेखिका शकुंतला देवी को 'ह्यूमन कंप्यूटर' के रूप में जाना जाता था. ये फिल्म उनके जीवन पर आधारित है. फिल्म के बारें में बात करते हुए विद्या ने कहा था- मैं बड़े पर्दे पर ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी का किरदार निभाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. वह वाकई वो महिला थीं जिन्होंने अपनी आत्मीयता को नहीं छोड़ा, जिसकी एक मजबूत नारीवादी आवाज थी और जीत के लिए वह बहुत बहादुरी से लड़ती थीं.'

Advertisement
Advertisement