14 साल में करीब 11 फिल्में करने के बाद आखिरकार एक्टर और फिल्ममेकर उदय चोपड़ा को अहसास हो गया है कि एक्टिंग उनके बस की नहीं है. उन्होंने फैसला कर लिया है कि अब वो दूसरी फील्ड में काम करेंगे.
हाल ही में उदय चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की इंटरनेशनल ब्रांच का रुख कर लिया और मुंबई से बोरिया बिस्तर समेट लॉस एंजेलिस जाकर बस गए. एक्टिंग संबंधी सपनों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'वह खत्म हो गए. मेरा ध्यान वहां नहीं है. इसके अलावा मेरे पास एक्टिंग करने का समय भी नहीं है.'
उदय आखिरी बार 'धूम 3' फिल्म में नजर आए थे. हालांकि उन्होंने साफ किया कि 'धूम-4' के लिए वो नियमों में फेरबदल कर सकते हैं. उदय ने कहा, 'अगर वे चाहते हैं, तो मैं 'धूम 4' के लिए समय निकालूंगा या उससे भी ज्यादा समय दूंगा.'