scorecardresearch
 

'देश में लीगल हो गांजा', बोला ये बॉलीवुड एक्टर, पुलिस ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड से ब्रेक ले चुके एक्टर उदय चोपड़ा ने कहा है कि भारत में गांजा को लीगल कर देना चाहिए. इस एक्टर ने ट्वीट कर गांजा के फायदे भी बताए हैं. उनके इस ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने मजेदार जवाब भी दिया है.

Advertisement
X
उदय चोपड़ा
उदय चोपड़ा

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा का कहना है कि भारत में गांजा को वैध कर देना चाहिए क्योंकि यह मुनाफे और राजस्व का एक अच्छा और बड़ा सोर्स है.

लंबे अरसे से लाइमलाइट से दूर ये एक्टर गांजा पर किए गए अपने ट्वीट को लेकर चर्चाओं में है.  हाल ही में किए गए अपने इस ट्वीट में उदय चोपड़ा ने लिखा, 'मुझे लगता है कि भारत में गांजा को लीगल कर देना चाहिए. सबसे पहले, यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है. दूसरा, मुझे लगता है कि यदि इसे लीगल कर दिया जाए और इस पर टैक्स लगाया जाए तो यह राजस्व का बड़ा सॉर्स हो सकता है. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे बहुत सारे चिकित्सकीय लाभ हैं.'

हालांकि उदय चोपड़ा ने कहा कि कि वह गांजा का इस्तेमाल नहीं करते लेकिन इसे वैध करना वह इसे एक 'बुद्धिमतापूर्ण कदम' मानते हैं. इस ट्वीट के बाद उदय चोपड़ा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. उदय के इस ट्वीट पर सबसे मजेदार जवाब रहा मुंबई पुलिस का. मुंबई पुलिस ने ट्वीट करते हुए उदय चोपड़ा से कहा, 'सर भारत के नागरिक होने के नाते आप एक पब्लिक प्लैटफॉर्म पर अपने विचार व्यक्त करने की आपको पूरी आजादी है, लेकिन ध्यान रखें कि फिलहाल गांजा का सेवन करना, उसे पास रखना या फिर उसके आयात और निर्यात पर एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कड़ी सज़ा भी हो सकती है. इस संदेश को और आगे तक फैलाएं.'

देखें ट्विटर पर उदय के गांजा वाले ट्वीट पर उन्हें किस तर‍ह किया जा रहा है ट्रोल:

Advertisement

Advertisement
Advertisement