लंबे अरसे से बॉलीवुड से गायब उदय चोपड़ा का नाम इन दिनों चर्चा में है. ये चर्चा उनके लॉस एंजिल्स स्थित हॉलीवुड हिल्स में बने विला के बिकने की वजह से हो रही है. लॉस एंजिल्स टाइम्स की खबर के मुताबिक दो स्टोरी विला को एक्टर ने दो साल पहले एक कॉर्पोरेट से 3.025 मिलियन डॉलर में खरीदा था. अब इस विला के 3.799 मिलियन डॉलर (तकरीबन 25.3 करोड़ रुपये) में खरीदे जाने की खबरें आ रही हैं. लेकिन विला किस वजह से बिक रहा है इस बात का खुलासा नहीं हो सका है.
कैसा है विला
उदय का ये विला बेहद खास अंदाज में डिजाइन किया गया है. इसकी ज्यादातर दीवारें ग्लास की बनी हैं. विला की पहली मंजिल में 3-4 बेडरूम हैं. विला में सबसे शानदार मास्टर सेट है, इसे खास तरीके से वुडन का बनाया गया है. बता दें धूम फिल्म के बाद 2011 से ही यशराज फिलम्स के कई प्रोजेक्ट देख रहे हैं.
डेजी के डायलॉग का उदय चोपड़ा ने उड़ाया मजाक, लेकिन खुद हुए ट्रोल
हाल ही में रेस 3 के डायलॉग का उदय चोपड़ा ने मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया. लेकिन सोशल मीडिया पर उदय चोपड़ा ट्रोल हो गए. उदय ने अपनी ट्विटर आईडी पर लिखा, मेरी मां मेरी मां हैं, लेकिन सिर्फ मेरे पापा की वजह से हैं. इसी तरह मेरे पापा मेरे पापा हैं सिर्फ मेरी मां की वजह से. ये सुनने में वाहियात है पर ऐसा नहीं है. उन्होंने ये बयान रेस 3 के ट्रेलर में डेजी शाह के उस डायलॉग पर निशाना साधते हुए दिया है. जिसमें डेजी ने कहा है ''हमारा बिजनेस सिर्फ हमारा बिजनेस है, आपका नहीं.''
उदय के इस ट्वीट को अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. एक शख्स ने इस पर लिखा ऐसा लगता है कि नरगिस फकरी ने अपने बाॅयफ्रेंड को अकेले छोड़ दिया है. इसके अलावा एक-दूसरे शख्स ने बड़े विनम्र भाव से अपना गुस्सा प्रकट करते हुए लिखा आपकी प्रेरणात्मक ट्वीट और फिल्में मुझे आपको म्यूट करने के लिए प्रेरित करती हैं.