scorecardresearch
 

उदय चोपड़ा ने भाभी रानी मुखर्जी का किया वेलकम!

अभिनेता उदय चोपड़ा अपने बड़े भाई फिल्मकार आदित्य चोपड़ा और अभिनेत्री रानी मुखर्जी के परिणय सूत्र में बंधने से खुश हैं. उन्होंने भाभी रानी का चोपड़ा परिवार में खुले दिले से स्वागत किया है.

Advertisement
X
उदय चोपड़ा
उदय चोपड़ा

अभिनेता उदय चोपड़ा अपने बड़े भाई फिल्मकार आदित्य चोपड़ा और अभिनेत्री रानी मुखर्जी के परिणय सूत्र में बंधने से खुश हैं. उन्होंने भाभी रानी का चोपड़ा परिवार में खुले दिले से स्वागत किया है. आदित्य और रानी सोमवार को इटली में एक बेहद सादे और अति निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंध गए.

Advertisement

'धूम' फिल्म में अभिनय कर चुके उदय ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'हम रानी चोपड़ा का परिवार में स्वागत करते हैं. नवदंपत्ति को ढेर सारा प्यार.' उदय के अलावा फिल्मकार करण जौहर ने भी नवदंपत्ति को ट्विटर पर बधाई दी. जौहर ने 'कुछ कुछ होता है' फिल्म से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी जिसमें रानी ने किरदार निभाया था. करन ने ट्विटर पर लिखा, 'और आखिरकार, श्रीमान और श्रीमति चोपड़ा बन गए. दोनों को प्यार.'

शाहरुख ने भी दी बधाई
यशराज फिल्म्स की 'डर' एवं 'दिल तो पागल है' और रानी के साथ 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' फिल्म में अभिनय कर चुके शाहरुख खान ने भी नवदंपत्ति को शादी की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'अल्लाह मेरे मित्र रानी और आदि का भला करें. मेरे दोस्तों, दुआ है कि तुम छोटी-छोटी चीजों का आनंद उठाओ और वे बाद में बड़ी बन जाएं. मेरी ओर से प्यार.'

Advertisement
Advertisement