आज पद्म पुरस्कारों की घोषणा होते ही पार्श्व गायक उदित नारायण की फोन की घंटियां बजने लगी और बधाइयों का तांता लग गया. उदित नारायण को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.
हमने जब उनसे इस विषय में बात की तो उदित नारायण ने कहा, 'बड़ा ही हर्ष का दिन है. ये सोचा कभी नहीं था कि 35-40 साल से काम करते हुए ये दिवस आएगा. ईश्वर की ढेर सारी कृपा है और मैं अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करना चाहता हूं जो मेरे लिए सदैव प्रार्थना करते हैं. भारत सरकार का भी धन्यवाद कहता हूं.'
उदित नारायण के साथ-साथ अभिनेता अनुपम खेर, सायना नेहवाल और सानिया मिर्जा को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.