इमरान हाशमी के साथ फिल्म जहर में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी दूसरी बार मां बनीं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया. यह जानकारी फिल्ममेकर मिलाप जावेरी ने ट्विटर पर शेयर की.
34 साल की उदिता ने फिल्म निर्देशक मोहित सूरी से 2013 में शादी की थी. वे शादी से पहले करीब 9 साल तक मोहित के साथ रिलेशन में रही हैं. उदिता गोस्वामी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में उदिता बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं.बता दें कि उदिता दूसरी बार मां बनी हैं. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम देवी है.
Congrats @mohit11481 and @UditaGoswami1 on becoming parents to a baby boy! Wish him loads of love!!!
— Milap (@zmilap) November 21, 2018
View this post on Instagram
Part 2 of the cropped pic. What kept me busy and missing in action. Pic by @shrutitejwaniphotography
Advertisement
उदिता ने जहर, पाप और अक्सर जैसी फिल्में की हैं. उनके इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के सीरियल किसर कहे जाने वाले एक्टर इमरान हाशमी नजर आए थे. उदिता गोस्वामी काफी लंबे समय से बड़े परदे से गायब हैं.