scorecardresearch
 

दूसरी बार मां बनीं उदिता गोस्वामी, दिया बेटे को जन्म

इमरान हाशमी के साथ फिल्म जहर में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी दूसरी बार मां बनीं.

Advertisement
X
उदिता गोस्वामी अपने पति मोहित सूरी के साथ.
उदिता गोस्वामी अपने पति मोहित सूरी के साथ.

Advertisement

इमरान हाशमी के साथ फिल्म जहर में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी दूसरी बार मां बनीं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया. यह जानकारी फिल्ममेकर मिलाप जावेरी ने ट्विटर पर शेयर की.

34 साल की उदिता ने फिल्म निर्देशक मोहित सूरी से 2013 में शादी की थी. वे शादी से पहले करीब 9 साल तक मोहित के साथ रिलेशन में रही हैं. उदिता गोस्वामी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में उदिता बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं.बता दें कि उदिता दूसरी बार मां बनी हैं. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम देवी है.

View this post on Instagram

Part 2 of the cropped pic. What kept me busy and missing in action. Pic by @shrutitejwaniphotography

A post shared by Udita Goswami (@uditaagoswami) on

Advertisement

उदिता ने जहर, पाप और अक्सर जैसी फिल्में की हैं. उनके इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के सीरियल किसर कहे जाने वाले एक्टर इमरान हाशमी नजर आए थे. उदिता गोस्वामी काफी लंबे समय से बड़े परदे से गायब हैं.

Advertisement
Advertisement