scorecardresearch
 

क्या यो यो हनी सिंह पर बेस्ड है 'उड़ता पंजाब' का रॉकस्टार टॉमी सिंह

फिल्म 'उड़ता पंजाब' में शाहिद कपूर का ड्रग्स में लीन रॉकस्टार किरदार क्या असल जिंदगी के रैप स्टार यो यो हनी सिंह पर तो बेस्ड नहीं?

Advertisement
X

Advertisement

जब से शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'उड़ता पंजाब' का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से इंडस्ट्री में फैन्स में इसकी जमकर चर्चा हो रही है. फिल्म के ट्रेलर को अबतक 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

सोशल मीडिया पर हिट हो रहे इस ट्रेलर में सभी एक्टर्स मजेदार किरदारों में नजर आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म में शाहिद के रॉकस्टार किरदार टॉमी सिंह को लेकर यह खबर है कि‍ यह किरदार रैप स्टार यो यो हनी सिंह पर बेस्ड है. हालांकिे इस बात से फिल्ममेकर्स ने इंकार किया है.

पंजाब में ड्रग्स की दुनिया पर बेस्ड इस फिल्म में टॉमी सिंह को एक जाने माने रॉकस्टार के किरदार के तौर पर दिखाया गया है जो कि अपने करियर की उच्चाईंयों पर है लेकिन ड्रग्स में लिप्त है. फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने अंग्रेजी अखबार डीएनए को बताया कि इस फिल्म रॉकस्टार से जुड़ी हर बात पंजाबी रॉक स्टार हनी सिंह से मिलती जुलती है, तो कहीं ना कहीं उनकी छवी तो आनी ही है. वैसे मैं यह कहना चाहूंगा कि शाहिद कपूर का किरदार यो यो हनी सिंह से ज्यादा वाइल्ड और गुस्सैल है. यह किरदार एक वाइल्ड किरदार है जो ड्रग्स में बूरी तरह से डूबा हुआ है.

Advertisement

शाहिद के इस रॉकस्टार किरदार को यो यो हनी सिंह के साथ जोड़ने की एक और खास वजह भी है. दरअसल जिस तरह ट्रेलर में टॉमी सिंह को कामयाब होते हुए भी ड्रग्स में लीन दिखाया गया है वैसे ही कुछ महीनें पहले यो यो हनी सिंह का भी यही हाल बताया गया था. जब हनी सिंह का बॉलीवुड में टॉप रैप स्टार के तौर पर नाम छाया हुअा था तभी अचान‍क उन्होंने अपने करियर से यू टर्न ले लिया और करीब 18 महीनों तक इंडस्ट्री से गायब रहे. इसकी वजह यह बताई गई कि हनी सिंह ड्रग्स की लत के चलते चंडिगढ़ के ए‍क रिहैबि‍लिएशन सेंटर में अपना इलाज करवा रहे हैं. लेकिन खुद हनी सिंह‍ का कहना है कि वह बाइपोलर डिसऑर्डर के शिकार हो गए थे.

लेकिन 'उड़ता पंजाब' में टॉमी सिंह का किरदार वाकई यो यो हनी सिं‍ह पर बेस्ड है, यह तो वक्त आने पर ही पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement