बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' का मोशन लोगो ट्विटर पर शेयर किया है. इस फिल्म में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर के साथ-साथ आलिया भट्ट और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे.
शाहिद ने कुछ इस अंदाज में फिल्म 'उड़ता पंजाब' का मोशन लोगो शेयर किया.
And it begins https://t.co/522VuwAULn #UdtaPunjab. #UdtaPunjabStartsRolling today
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) April 11, 2016
इस फिल्म का ट्रेलर 16 अप्रैल को रिलीज होगा. फिल्म में करीना कपूर एक डॉक्टर के बेहद साधारण किरदार में दिखेंगी. 35 साल की करीना कूपर ने बताया कि फिल्म में उन्होंने एक डॉक्टर का किरदार निभाया है जो बेहद साधारण और अच्छा रोल है हालांकि यह रोल उनके द्वारा पहले अदा किए गए किरदारों से हटकर है.
दिलचस्प यह है कि करीना इस फिल्म से पहले सलमान खान स्टारर 'क्यों कि', 'कम्बख्त इश्क' और '3 इडियट्स' में भी डॉक्टर का किरदार निभा चुकी हैं.
डायरेक्टर अभिषेक चौबे निर्देशित 'उड़ता पंजाब' को चार साल के रिसर्च के बाद बनाया गया है और फिल्म की कहानी पंजाब में ड्रग्स के फैले जाल के ईद गिर्द घूमती है.