अभिषेक चैबे की फिल्म 'उड़ता पंजाब' में शाहिद का रॉकस्टार अवतार में लुक रिलीज हो गया है. शाहिद इस फिल्म में टॉमी सिंह नाम के रॉकस्टार के किरदार में नजर आएंगे.
इस फिल्म में शाहिद के इस लुक की पहली भी कई झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं लेकिन अब शाहिद ने खुद फिल्म में अपने इस लुक को ट्विटर पर शेयर किया है.
Milna Hain Tommy Singh se ? #UdtaShahid #UdtaPunjab pic.twitter.com/isSxlL50hQ
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) April 12, 2016
#TommySingh #UdtaPunjab. https://t.co/xRMmK6D8ya
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) April 12, 2016
इंटेस लुक वाले इस रॉकस्टार अवतार में शाहिद गजब लग रहे हैं. बॉडी पर टैटू, लंबे बाल वाले इस किरदार में शाहिद पंजाब के ऐसे रॉकस्टार का रोल अदा कर रहे हैं जिसके तार ड्रग्स इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं.
फिल्म 'उड़ता पंजाब' पहले भी खूब चर्चा में रही क्योंकि इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा करीना कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में आलिया भट्ट और पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल 17 जून को रिलीज होने जा रही है.